जीएसटी के बाद 22 राज्यों के चेकपोस्ट खत्म 90,000 करोड़ फायदा


GST लागू होने के बाद तीन दिनों में मध्यप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, प. बंगाल समेत 22 राज्यों ने चेकपोस्ट खत्म कर दिए हैं।

Remove Border Check Posts After GST - पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी यह जल्दी खत्म हो जाएगा। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी है। वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक चेकपोस्ट पर ट्रकों के खड़े रहने के कारण इकोनॉमी को हर साल करीब 2,300 करोड़ रु. का नुकसान होता है। उनसे 7,200 करोड़ रु. तक की अवैध वसूली होती है सो अलग। हालांकि यह रिपोर्ट 2005 की है।

इस लिहाज से मौजूदा नुकसान काफी ज्यादा होगा। वर्ल्ड बैंक का ही एक और आकलन है कि टोल और चेकपोस्ट खत्म होने से कंपनियों के लॉजिस्टिक्स खर्च में 40% तक कमी आएगी। फ्रेट फॉर्वर्डस एसोसिएशन का अनुमान है कि जीएसटी से कंपनियों के लॉजिस्टिक्स खर्च में करीब 90,000 करोड़ रुपए की बचत होगी।

0 Response to "जीएसटी के बाद 22 राज्यों के चेकपोस्ट खत्म 90,000 करोड़ फायदा"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel