एनजीओ के कार्य रजिस्ट्रेशन ट्रस्ट कैसे बनाएं ngo full form meaning how to start


How to start an ngo in hindi - एनजीओ का मतलब ngo full form details नॉन गवर्नमेंट आर्गनाइजेशन होता है, जो किसी सामाजिक कार्य के लिए बनाया जाता है।
हर राज्य में एनजीओ के रजिस्ट्रेशन और मान्यता के नियम और प्रक्रिया अलग-अलग हो सकती है, इसलिए अपने राज्य के नियमों का पालन करें, लेकिन सामान्य नियम ये है कि पहले एनजीओ की बैठक करनी पड़ती है।

 What is ngo work in hindi starting process
  1. एनजीओ गठन के लिए कम से कम 11 सदस्य होने चाहिए। 
  2. बैठक में एनजीओ के लक्ष्य, उद्देश्य के अलावा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, सलाहकार, सदस्य आदि तय करने होते हैं। 
  3. बैठक में एनजीओ के गठन का प्रस्ताव पास करना होता है। 
  4. प्रस्ताव पर सभी सदस्यों के हस्ताक्षकर के अलावा एनजीओ का नाम और गठन की तारीख भी होनी चाहिए।
  5. इसके बाद चैरिटी कमिश्नर या असिस्टेंट चैरिटी कमिश्नर के दफ्तर में जाना होता है। 
  6. आवेदन फार्म खरीदना होता है। 

  1. यह कुछ ही रुपये (दस या इससे थोड़ा ज्यादा) में आ जाता है। 
  2.  फार्म को भरने के दौरान कुछ और कागजात भी तैयार करने पड़ते हैं। जैसे- अध्यक्ष या सचिव के नाम पावर ऑफ अटॉर्नी करनी होती है। आगे पढ़े - फोजियों के बाल क्यों छोटे किये जाते हे..Hair Cut For A Aarmy
  3. सभी सदस्यों या ट्रस्टियों का सहमति पत्र देना होता है। प्रस्ताव देना होता है। जिस पते पर एनजीओ रजिस्टर किया जाता है उस भवन के स्वामी का अनापत्ति प्रमाणपत्र भी जरूरी है। 
  4. 20 रुपये के एक नॉन ज्यूडिशियल स्टेम्प पर एनजीओ की सभी चल और अचल संपत्तियों का ब्योरा देना होता है। 
इसके अलावा किसी भी आम फार्म को भरने के दौरान आवश्यक कागजातों की जरूरत पड़ती है। इसके बाद जिस दफ्तर से फार्म लिया गया था उसी दफ्तर में रजिस्ट्रेशन ऑफ सोसायटीज एक्ट और राज्यों के पब्लिक ट्रस्ट के तहत आवेदन किया जाता है। सोसायटी के केस में रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट एक महीने में और ट्रस्ट के मामले में दो महीने में मिल जाता है।

6 Responses check and comments

  1. acha business hai kar sakte hai

    ReplyDelete
  2. Hum agar ngo banaye to isme jo 11 member h to onko kiya fayda milta h aj kal her admi bina fayede ke koi kam nahi karta h plese member ke liye kiya suvidha h plese banaye

    ReplyDelete
  3. मेरे देश भारत में गरीबी और भूख से बहुत लोग मारे जाते हैं

    ReplyDelete
  4. Thank you for your information

    ReplyDelete
  5. Church as Charity, or Not - Surely, gifts to the neighborhood church, whatever category, help the destitute, sick and less lucky.
    Donateers

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel