जब तक इन सवालों का जवाब ना मिले तब तक ना कहें I Love You..Do Not Say i Love You When...


आजकल जिसे देखो चाहे बच्चा हो या जवान सब पर प्यार का भूत चढ़ा हुआ हे. कोई तो अपना रिलेशन Tinder और Facebook पर भी खोज रहा हे. आजकल तो हर कोई नजदीकियों को प्यार का नाम देने में लगा हुआ हे. मिले हुए दो दिन हुए और बोल देते हे i love you. असल मायनों में प्यार क्या होता हे यह उसे महसूस करने पर पता चलता हे. आईये जानते हे ऐसे कुछ सवाल जिनके जवाब मिलने पर ही अप i love you बोलें. 
I Love You..Do Not Say i Love You When...

1. क्या आप रिश्ता सेक्स पर तो नहीं टिका हे?
सोशल साइट्स पर मिला बॉयफ्रेंड आपसे क्या चाहता हे इसका अंदाजा भी लगायें. क्या पता वो सिर्फ आपसे सेक्स की चाह रखता हो. अगर वो आपसे रात को मिलने की जिद करे तो समझ जाना मामला गड़बड़ हे. अगर वो सच में आपकी केयर करता हे तो वो आपसे सच में प्यार करता हे.

2. क्या आप दोनों सीक्रेट्स शेयर करते हे?
प्यार करने वाले लोग कभी भी अपना सीक्रेट छुपा के नहीं रखते हे. अगर कोई आपसे बातें छिपा रहा हे तो उससे सावधान रहना ही सही हे.

3. कहीं बिना दोस्ती के प्यार तो नहीं?
हर रिश्ता पहले दोस्ती पे टिका होता हे उसके बाद प्यार होता हे. अगर आपमें दोस्ती नहीं हे तो प्यार होना नामुमकीन हे. 

यह भी पढ़े मोटापा कम करने के उपाय

4. क्या आपको जलन होती हे?
प्यार वाले लोग एक दुसरे पर Blind Trust करते हे. लेकिन सेक्स की चाह रखने वाले लोग ही जलन करते हे.

5. परफेक्ट की चाह तो नहीं हे?
जो लोग सच्चा प्यार करते हे वे एक-दुसरे को बदलते नहीं हे. लेकिन किसी को देखकर अट्रेक्ट हुए लोग अक्सर परफेक्टनेस को खोजते हे. उनकी चाह होती हे की उनका पार्टनर दूसरों के सामने सुंदर दिखे, का भी परफेक्ट करें.

0 Response to "जब तक इन सवालों का जवाब ना मिले तब तक ना कहें I Love You..Do Not Say i Love You When..."

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel