अगर बिजली का झटका लग जाए तो तुरंत करें यह काम...Bijali Ka Jhtka Lagne Par Kya Kare


दुर्घटना कभी कह के नहीं आती हे. घर में चलने वाले इलेक्ट्रिसिटी उपकरण कब हमारे लिए जानलेवा बन जाये कोई कह नहीं सकता. कई बार हमें किसी कारण से बिजली का झटका लग जाता हे. कई बार हल्का होता हे तो कई बार इतना तेज करंट लगता हे की इंसान का जीना भी मुश्किल हो जाता हे. ऐसे में आप तुरंत यह सावधानियां बरतें. 

Bijali Ka Jhtka Lagne Par Kya Kare

1. अगर किसी व्यक्ति को करंट लग गया हे तो उसे छूने की गलती ना करें और बिजली का कनेक्शन काट दे.

2. उसे किसी लकड़ी के डंडे की मदद से अलग करें.

3. कई बार करंट लगने से व्यक्ति बेहोश हो जाता हे. इसके लिए उसे सबसे पहले सही पोजीशन में लिटायें. उसका एक हाथ सिर के नीचे और दूसरा आगे की और करें. इसी तरह एक पैर सीधा और दूसरा मुड़ा हुआ रहने दे. कुछ देर ऐसे ही रखने से रोगी को होश आ जाता हे. 

यह भी पढ़े भारतीय रूपये के बारे में 16 रोचक तथ्य

4. अगर करंट लगने से व्यक्ति को चोट लग जाएँ और खून आ जाएँ तो उस जगह कपड़ा बांद दे.

5. अगर करंट लगने से हाथ जल जाए तो उसे पानी से धो दे.

6. अगर कई बार तेज करंट लग जाता हे तो उसे तुंरत डॉक्टर के पास ले जाएँ.

0 Response to "अगर बिजली का झटका लग जाए तो तुरंत करें यह काम...Bijali Ka Jhtka Lagne Par Kya Kare "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel