गर्मियों में चेहरे पर ग्लो निखार लाने के 4 उपाय


how to remove face tanning in hindi - गर्मियों में सबसे बड़ी समस्या स्किन के लिए टैनिंग ही होती हे. इसमें स्किन पेची और डल दिखने लगती हे. आज हम आपको बता रहे हे की कैसे चेहरे की टैनिंग दूर करें वो भी नेचुरल तरीके से.
Remove Face Taining
1. निम्बू का रस
टैनिंग दूर करने के लिए नीम्बू बेस्ट हे. टैनिंग वाले हिस्से पर निम्बू का रस लगायें और 30 मिनट के बाद चेहरा पानी से धो ले.

2. दही
दही स्किन टैनिंग के लिए बेस्ट हे. दही को अच्छे से फेंटे और उसे निम्बू का रस मिलाकर टैनिंग वाली जगह पर लगायें और फिर 30 मिनट के बाद चेहरा धो ले.

3. टमाटर का रस
क्या आप जानते हे टमाटर से टैनिंग जल्दी दूर होती हे. टमाटर को पीसकर उसका रस निकाल ले. अब इसमें थोड़ा निम्बू का रस मिलाएं और प्रभावित चेहरे पर लगायें. 30 मिनट के बाद चेहरा धो ले. ऐसा नियमित रूप से करने से टैनिंग दूर होती हे और त्वचा में निखार आता हे.

4. हल्दी
थोड़े से हल्दी पाउडर को निम्बू के रस के साथ मिक्स करके लगायें. फिर 30 मिनट के बाद चेहरा धो ले. जल्द फायदे के लिए हफ्ते में 3 बार ऐसा करें.

0 Response to "गर्मियों में चेहरे पर ग्लो निखार लाने के 4 उपाय"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel