मलाई और हल्दी से निखरेगा रंग जल्दी गोरे होने के उपाय 10 malai lagane ke fayde


Malai aur nimbu lagane ke fayde malai ke nuksan malai aur haldi ke fayde dudh malai face pack for oily skin Glow face overnight chehre par haldi lagane ke nuksan 
हल्दी में एंटी बैक्टीरिया और एंटीबायोटिक गुण होते हैं इसमें पाए जाने वाले एंटीओक्सीडेट्स रिंकल्स से बचाने में मदद करते है.

अकसर लोग खोजते रहते हे चेहरा गोरा करने के घरेलु उपाय या चेहरा साफ करने की क्रीम रंग गोरा कैसे करें चेहरा साफ करने के उपाय गोरा होने की क्रीम का नाम चेहरा गोरा कैसे करे चेहरे पर अनचाहे बाल हटाने के उपाय गोरा होने की दवा तो हल्दी एक complete व्हाइटनिंग थेरैपी है.

मलाई लगाने के फायदे 10 beauty benifits.


1. हल्दी में चंदन पाउडर और दही मिलाकर लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं.

2. टमाटर के रस में गुलाब जल और हल्दी पाउडर मिलाकर लगाने से सन टैनिंग दूर होती है.

3. शहद में गुलाबजल और हल्दी मिलाकर गर्दन पर लगाए. इसे सूखने पर धो ले.

4. बेसन में हल्दी और दही मिलाकर हाथ-पैरो पर लगाने से रंगत में निखार आता है.

5. मलाई में हल्दी पाउडर मिलाकर इसे चेहरे पर लगाए. 15 मिनट बाद धो ले.

यह भी पढ़े क्या खाने से चमकने लगता हे चेहरा

6. आटे के चोकर में चुटकी भर हल्दी, कच्चा दूध मिलाकर कोहनी पर लगाए.

7. आलू के रस में हल्दी पाउडर मिलाकर आँखों के नीचे डार्क सर्कल पर लगाए. सूखने पर धो ले.

8. ओलिव ऑयल में एक चुटकी हल्दी पाउडर मिलाकर चेहरे पर हल्की मालिश करें.

9. हल्दी में शहद और ऑलिव ऑयल मिलाकर स्किन पर apply करे. इससे स्किन डॉयनेस कम होगा.

3 Responses check and comments

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel