ATM डेबिट-क्रेडिट कार्ड खो जाने पर कैसे कराएँ ब्लाक How To Block BanK Card


How to block SBI, PNB OR ALL BANK atm cards- कई बार हम अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड कहीं रखकर भूल जाते हे या कहीं गिर जाता हे या चोरी हो जाता हे. ऐसे में हमें डर रहता हे की कोई हमारे कार्ड से ट्रांजेक्शन ना कर ले. आप सोच रहे होंगे की पिन उसे पता नहीं हे कैसे करेगा वो ट्रांजेक्शन, लेकिन कुछ तकनिकी जानकार अपना खुराफाती mind चलाकर कुछ भी कर सकते हे.
ऐसे में आपको अपना कार्ड ब्लाक करा देना चाहिए. जिससे कोई भी आपके कार्ड से ट्रांजेक्शन नहीं कर पायेगा. जिसे कार्ड मिलेगा उसके लिए भी वो एक खिलौना ही होगा, क्योंकि कार्ड तो ब्लाक हो चूका हे. लेकिन हमें पता नहीं होता हे की कार्ड को ब्लाक कराएँ कैसे. आईये जानते हे आज की इस पोस्ट में की कार्ड कैसे ब्लाक कराते हे.

How To Block Card


1. सबसे पहले अपने बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल करें. अगर आपके पास कस्टमर केयर के नंबर नहीं हे तो गूगल पर सर्च कर ले. जैसे अगर आपको HDFC बैंक के कस्टमर केयर के नंबर सर्च करने हे तो hdfc bank customer care nuber यह लिखे.

2. इसके बाद कस्टमर केयर वाले आपसे जरुरी डिटेल मांगेगे. जैसे आपका नाम, आपकी date of birth, एड्रेस आदि. जब आप यह जानकारी सही-सही दे देंगे तो बैंक आपके कार्ड को ब्लाक कर देगा और नया कार्ड इश्यु कर देगा जो आपके घर पर आ जायेगा.

यह भी पढ़े स्त्री के शरीर की जानकारी गुप्त अंग

3. याद रखें की जिसके नाम पर कार्ड हे उसे ही बात करनी होगी. कार्ड अगर आपकी वाइफ के नाम पर हे तो आपकी वाइफ से ही बात कराएँ.

0 Response to "ATM डेबिट-क्रेडिट कार्ड खो जाने पर कैसे कराएँ ब्लाक How To Block BanK Card"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel