नोटबंदी और भारतीय राष्ट्रगान का उड़ाया मजाक Ghatiya Comedian Rubbish
अनेकता में एकता, भारत भूमि विशेषता. सदियों से अपनी परम्परा, आदर-सत्कार और मेलजोल की भावना के कारण भारत ने सब देशों में अपनी पहचान छोड़ी हे. जब-जब इस देश के किसी सम्मान प्रतीक का अपमान हुआ हे लोगों ने अपना आक्रोश दिखाया हे.
अभी हाल ही में अमेरिका के एक कॉमेडियन ने नोटबंदी और भारतीय राष्ट्रगान का मजाक उड़ाया हे. इस शख्स का नाम हे Trevor Noah.
यह भी पढ़े अपने नाम की रिंगटोन बनाये
Trevor ने कहा कि भारत के लोगों की जेब में पड़ा पैसा वैसा ही हो गया, जैसे हिलेरी क्लिंटन के राष्ट्रपति बनने के Inaugural Tickets. Trevor सिर्फ़ नोटबंदी पर ही नहीं रुके, उन्होंने सिनेमाघरों में फ़िल्म से पहले राष्ट्रगान की बात पर भी टिप्पणी की. Trevor ने भारतीय राष्ट्रीय गान का जम कर मज़ाक उड़ाया. Trevor ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि वहां क्या होगा जहां अडल्ट कामुक फ़िल्म लगी होगी. या अगर ये नियम सब्ज़ी खरीदने, सामान खरीदने से पहले भी लागू हो जाए. या किसी घर में आग लग गई हो तो, फ़ायर ब्रिगेड वाले आग बुझाने से पहले राष्ट्रीय गान गाएंगे.
Trevor ने कहा कि भारत के लोगों की जेब में पड़ा पैसा वैसा ही हो गया, जैसे हिलेरी क्लिंटन के राष्ट्रपति बनने के Inaugural Tickets. Trevor सिर्फ़ नोटबंदी पर ही नहीं रुके, उन्होंने सिनेमाघरों में फ़िल्म से पहले राष्ट्रगान की बात पर भी टिप्पणी की. Trevor ने भारतीय राष्ट्रीय गान का जम कर मज़ाक उड़ाया. Trevor ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि वहां क्या होगा जहां अडल्ट कामुक फ़िल्म लगी होगी. या अगर ये नियम सब्ज़ी खरीदने, सामान खरीदने से पहले भी लागू हो जाए. या किसी घर में आग लग गई हो तो, फ़ायर ब्रिगेड वाले आग बुझाने से पहले राष्ट्रीय गान गाएंगे.
Trevor के विडियो पर भी जबर्दस्त आक्रोश दिखा. इसे देखते हुए youtube ने विडियो को हटा दिया. सही हे अगर देश का अपमान होगा तो कोई सहन नहीं करेगा. अगर आप भी ऐसे घटिया इंसान के लिए कुछ कहना चाहते हे तो कमेंट में कह सकते हे.
0 Response to "नोटबंदी और भारतीय राष्ट्रगान का उड़ाया मजाक Ghatiya Comedian Rubbish"
Post a comment