FREE में एंटीवायरस देगी सरकार Antivirus Donate indian Goverment


जैसे-जैसे इंडिया डिजिटल बनेगा, सीधी सी बात हे खतरे भी बढ़ेंगे. उन खतरों को रोकने के लिए सरकार ने एक अच्छा कदम उठाया हे की. वे हर किसी को मुफ्त में antivirus देंगे जिसको अगर बाज़ार से खरीदे तो उसकी cost 1000 रूपये तक आती हे.
डिजिटल इंडिया के तहत सरकार अगले साल मार्च महीने में मोबाइल, लैपटॉप और पीसी के लिए मुक्त्त में एंटीवायरस देने का वादा कर रही है. सरकार इस योजना के लिए करीब 100 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है.

साइबर सिक्योरिटी कॉनक्लेव के दूसरे संस्करण में इलेक्ट्रॉनिक्स और सुचना तकनीकी अतिरिक्त्त सचिव अजय कुमार ने कहा कि 'बोटवेयर क्लीनिंग' और मालवेयर एनालिसिस सेंटर' एक महीने के भीतर पूरी तरह से संचालित हो जाएगा. सरकार ने सॉफ्टवेयर विकसित कर लिया है और सभी तकनीकी तैयारियां इस महीने पूरी कर ली जाएगी. 

यह भी पढ़े सुभाष चन्द्र बोस की मौत रहस्य से सम्बध

मार्च में सभी उपभोक्ताओं को सरकार यह सुविधा देगी. सरकार ने यह कदम साइबर सुरक्षा के रोज-रोज उजागर होते खतरों के महेनजर उठाया है.

0 Response to "FREE में एंटीवायरस देगी सरकार Antivirus Donate indian Goverment"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel