अदरक का जूस पीजिये औषधीय गुण रोगों से मुक्ति Ginger


अदरक का प्रयोग चाय पीने मे करते हे. यह स्वाद में चार-चाँद लगा देती हे. इसका प्रयोग सिर्फ खाने में ही नहीं होता बल्कि कई सारी बीमारियों में भी सहायक हे. आईये जानते हे अदरक के जूस के फायदे.

Amazing Health Benifit For Ginger

1. यह मधुमेह के लेवल को कण्ट्रोल करता हे.

2. सर्दी-जुकाम में भी अदरक का जूस बहुत फायदेमंद होता हे.

3. अदरक में कुछ ऐसे पदार्थ होते हे जो कैंसर होने से रोकते हे.

4. यह कोलेस्ट्रोल लेवल को कम करता हे. अदरक का जूस उनके लिए भी बहुत अच्छा हे जिन्हें गठिया या जोड़ो में दर्द हे. 

यह भी पढ़े वे अमूल्य बातें जिनसे प्रेरणा लेकर दुनिया जीत सकते हे

कैसे बनाये अदरक का जूस
अदरक के टुकड़े को धो ले और काट ले और मिक्सी में पीस कर जूस निकल ले. इस जूस में चाहे तो नीम्बू का रस और शहद मिक्स कर सेवन किया जा सकता हे.

0 Response to "अदरक का जूस पीजिये औषधीय गुण रोगों से मुक्ति Ginger"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel