गर्भवती महिलाएं 9 बातों का ध्यान रखें सावधानी Pregnant Women


गर्भवती होने पर चारों और से सलाह मिलने लगती हे, ऐसे में हम confuse हो जाते हे की किसकी सलाह माने. आज की इस पोस्ट में, में आपको बताऊंगा की किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए गर्भवती होने पर.
Tips For Pregnant Women

1. गर्भवती होने पर चिकित्सकों के मुताबीक पहले तीन महीने और अन्तिम तीन महीने सेक्स ना करें तो अच्छा हे, हालाँकि बीच के तीन महीने में सेक्स करने से कोई फर्क नहीं पड़ता हे. थोड़ी सावधानी बरतनी जरुरी हे.

2. यदि आप शुगर, थायराइड और हाई ब्लड प्रेशर जैसे रोग से पीड़ित हे तो नियमित रूप से इन दवाइयों का सेवन करें.

3. किसी भी चीज की टेंशन ना ले.

4. doctor की advice के अनुसार आयरन की गोलियों का सेवन जरुर करें.

5. कोई भरी सामान ना उठायें.

6. रोजाना कम से कम 8 घंटे की नींद ले.

यह भी पढ़े स्मरण शक्ति बढाने के उपाय

7. सुबह-शाम टहलना चाहिए. यह आपके और आपके बच्चे दोनों के लिए अच्छा हे.

8. सातवां महिना पूरा होने के बाद घर पर ही आराम करें.

9. अपने doctor की advice के मुताबीक नियमित रूप से टीके जरुर लगायें.

0 Response to "गर्भवती महिलाएं 9 बातों का ध्यान रखें सावधानी Pregnant Women"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel