पकिस्तान के 8 अजीबोगरीब कानून


पकिस्तान को आतंकवाद का जनक कहे तो कुछ गलत नहीं हे, जैसा यह देश हे ऐसे ही अजीबोगरीब इसके कानून हे. आईये जानते हे पकिस्तान के 8 अजीबो-गरीब कानून के बारे में.
8 Amazing Low Of Pakistan
1. पाकिस्तान को कोई भी बंदा इजराइल नहीं जा सकता. इसका कारण यह हे की पकिस्तान की नजर में इजराइल कोई देश हे ही नहीं इसलिए वो वीजा जारी नहीं करता. दुनिया की नजर में पकिस्तान आतंकवाद का जनक हे उसका क्या..

2. स्टूडेंट की पढाई पर अगर साल में 2 लाख से ज्यादा का खर्च आता हे तो 5% टैक्स भरना पड़ता हे.

3. पाकिस्तान में शादी से पहले किसी के साथ रहना इलीगल हे. यानी वहां कोई अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नहीं रह सकता.

4. इस देश में PM बनने के लिए पढ़ा-लिखा होना जरुरी नहीं हे लेकिन चपरासी बनने के लिए पढ़ा-लिखा होना जरुरी हे. गजब का कानून हे. अब अनपढ़ लोग देश चलाएंगे तो आतंक ही पनपेगा ना. 

यह भी पढ़े मुहं से दुर्गन्ध दूर करने के उपाय

5. यहाँ आप PM का मजाक नहीं उड़ा सकते वरना भरना पड़ेगा अच्छा-खासा जुर्माना.

6. रमजान के महीने में घर के बाहर कुछ भी खाना इलीगल हे. भले आप मुस्लिल हे या नहीं.

7. यहाँ किसी की अनुमति के बिना फोन को टच करना भी इलीगल हे. ऐसा करते पकडे गए तो 10 लाख तक का जुर्माना भरना पड़ेगा. इतने में तो कई सारे नए और महंगे फोन आ जाते हे.

8. यहाँ आप किसी को फालतू के मेसेज नहीं भेज सकते.

इन कानूनों को देखकर लगता हे की पता नहीं वहां लोग कैसे रहते हे. वहां तो सालो-साल आपातकाल लगा रहता हे. भगवान उनको हिम्मत देना.

0 Response to "पकिस्तान के 8 अजीबोगरीब कानून"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel