शास्त्रों के अनुसार इन 5 को भोजन कराने से दूर होती हे मुश्किलें


कहते हे भूखे को भोजन और प्यासे को पानी पिलाने से पुण्य मिलता हे. ऐसी कई नीतियाँ हमारे धर्म ग्रन्थों में बनाई गई हे जिसका पालन करने से हमारी सारी मुश्किलें दूर होती हे. धर्म ग्रन्थों में 5 ऐसे लोगों के बारे में बताया गया हे की इन्हें भोजन कराने से हमारी मुश्किलें दूर होती हे.


1. बेघर लोगों को
जो इंसान बेघर लोगों को भोजन कराता हे, उन्हें प्यार करता हे उसे पापों से मुक्ति और सफलता मिलती हे.

2. घर आए मेहमानों को
कहावत हे ना “अतिथि देवो भव:” जो इंसान घर आए मेहमानों को भोजन कराता हे और आदर-सत्कार करता हे, ऐसे घर में कोई भी मुसीबत ज्यादा समय तक टिक नहीं सकती.

3. भगवान को
जिस घर में भगवान को भोग लगाया जाता हे वंहा भगवान की कृपा हमेशा बनी रहती हे.

4. पितरों को
पितरों को भोजन का भोग लगाने से परेशानियां दूर होती हे और पापों से मुक्ति मिलती हे. 

यह भी पढ़े ऐसी कहानी जो रोने पे मजबूर कर देगी
5. पंडितों और ऋषियों को
पंडितों और ऋषियों को भोजन करने से कामों में सफ्कता मिलती हे और जाने-अनजाने में किये गए पापों को प्रायश्चित हो जाता हे.

0 Response to "शास्त्रों के अनुसार इन 5 को भोजन कराने से दूर होती हे मुश्किलें"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel