क्यों होता है थाइरॉयड संकेत भूलने की आदत चुभन Thayride


Thyroid in hindi meaning home treatment - थाइरॉयड के लक्षण बहुत धीरे-धीरे पता चलते हैं. यह हमारी बॉडी की ऊर्जा खर्च करने की क्षमता और कई फंक्शन्स पर असर डालता है. इससे लो एनर्जी लेवल, चिड़चिड़ापन, तेजी से वजन बढ़ना या घटना, ब्लड प्रेशर जैसी कई हैल्थ प्रॉब्लम्स होने लगती हैं. इसलिए thyroid test समय समय पर करते रहे और यह डिटेल्स पढे  what is thyroid problem
दो तरह का होता है थाइरॉयड : पहला हाइपोथायरॉइडिज्म और दूसरा हाइपरथाइरॉडिज्म. वजन बढ़ाने की स्थिति को हाइपोथायरॉडिज्म और वजन घटाने को हाइपरथाइरॉडिज्म कहा जाता है. 

थाइरॉयड के संकेत व् घरेलू उपाय thyroid problem solution in ayurveda in hindi

1. थाइरॉयड के संकेत


सुई सी चुभन और दर्द
थाइरॉयड की प्रॉब्लम बढ़ जाने पर गले में सूजन आ जाती है और हल्का सुई की चुभन जैसा दर्द बना रहता है.

दर्द की शिकायत
कमजोरीव् व् थकावट के साथ अवसर हाथ, पैर, कमर, कंधो या जोड़ो में दर्द महसूस हो तो इसे Avoid न करे.

भूलने की आदत
थाइरॉक्सिन कम होने के कारण मुड अक्सर बिगड़ा रहता है. प्रॉब्लम बढ़ जाने पर मेमोरी भी कमजोर होने लगती है.

अक्सर बीमार रहना
हाइपरथायरॉइडिज्म की शिकायत होने पर बीमारियों से लड़ने की इम्युनिटी कम हो जाती है.

पसीना आना या ठंड लगना
मेटाबोलिक रेट पर असर के कारण थोड़ी सी गर्मी होने पर बहुत ज्यादा पसीना आना या हल्की ठंड बढ़ने पर बहुत ठंड लगने की शिकायत हो सकती है.

भूख पर असर
अचानक से भूख बढ़ जाना हाइपरथाइरॉइडिज्म का संकेत है. हाइपोथायरॉइडिज्म की शिकायत होने पर भूख नही लगती.यह भी पड़े- यह 8 बातें सेक्स कर रहे हे तो ध्यान रखें

घरेलू उपाय
thyroid ka gharelu ilaj in hindi thyroid test

1. धनिये का पानी :
एक गिलास पानी में 2 चम्मच साबुत धनिया रातभर भिगोंकर रखे. सुबह इस पानी को उबाले और इसमें चुटकीभर नमक डालकर पी ले.

2. तुलसी और एलोविरा : आधा चम्मच एलोविरा जूस में 2 बूंद तुलसी की पत्तियों का रस मिलाए. दिन में 2 बार इसे पिए.

3.पालक और नींबू : रत को सोने से पहले एक कप पालक के रस में आधा नींबू का रस मिलाकर पिएं.
4.अखरोट और बादाम : रात में 3-4 अखरोट और बादाम पानी में भिगोए. सुबह इन्हें खाए. इनमे मौजूद सेलेनियम नामक तत्व थाइरॉयड फंक्शन बेहतर बनाने में मदद करता है.thyroid diet chart in hindi thyroid home treatment in hindi thyroid in hindi meaning details in hindi thyroid problem in pregnancy in hindi

0 Response to "क्यों होता है थाइरॉयड संकेत भूलने की आदत चुभन Thayride "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel