कुत्ते के काटने पर अपनाएं यह घरेलू उपाय..Dog Ke Katne Par Kare Yeh Upaay


कई बार रस्ते चलते, पागल कुत्ते के द्वारा या हमारे द्वारा शेतानी करने से भी कुता काट देता हे. ऐसे में आप घर पर कुछ प्राथमीक उपचार कर सकते हे.

चिकित्सा

1. पिसी हुई लाल मिर्च जख्म पर तत्काल बाँध देने से कुत्ते का विष नष्ट हो जाता हैं. यदि मिर्च की तेजी न महसूस हो तो समझे की वह पागल कुत्ता था.

2. कुत्ते के काटने पर काली मिर्च, सरसो के तेल में पीसकर काटे हुए स्थान पर लेप करने से विष का शमन हो जाता है.

3. लौंग घिस कर काटे हुए स्थान पर लगाये. कुत्ते का विष समाप्त हो जायेगा.

4. पोटाश परमैग्नेट (लाल दवा) के गहरे घोल को रुई की फुलेरी के सहायता से घाव पर लगाये.

5. शुद्ध ऊनी कपड़ा का जरा सा टुकड़ा लेकर बारीक़ कतर ले और उसे गुड़ में रखकर खिला दे. घाव को गरम जल से धोकर लाल दवा दे तो पागल कुत्ते के काटने पर शत-प्रतिशत आराम मिलेगा.

6. हींग को पानी में पीसकर लगाने से पागल कुत्ते के काटने से हुए घाव का जहर उतर जायेगा.

0 Response to "कुत्ते के काटने पर अपनाएं यह घरेलू उपाय..Dog Ke Katne Par Kare Yeh Upaay"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel