निम्न रक्त्तचाप Low Blood Preshar होने के कारण लक्षण और घरेलू उपाय


low blood pressure treatment diet pregnancy headache readings how to raise blood pressure after surgery low diastolic blood pressure 
निम्न रक्त्तचाप में ह्रदय पुरे दबाव से रक्त्त को धमनयो में नही फेक पाता. इसी कारण रक्त्तचाप सामान्य से नीचे आ जाता है. आईये जानते हे इसके कारण, लक्षण और बचाव के उपाय.ayurvedic treatment for low blood pressure in hindi
लक्षण bp low symptoms in hindi
इस रोग में सिर चकराने, सुस्ती और कमजोरी होने के लक्षण प्रतीत होते है. कभी-कभी ऐसे रोगी बेहोश भी हो जाते है.

कारण
शरीर को आवश्यक मात्रा में पौष्टिक भोजन, विटामिन 'बी', 'सी' और प्रोटीन न मिलने के कारण रक्त्तचाप कम रहने लगता है. लम्बी अवधि तक बार-बार असफलता, निराशा, और प्रेम-स्नेह का अभाव भी इस रोग को जन्म देता है.

चिकित्सा bp low treatment home ilaj treatment solution
1. निम्न रक्त्तचाप हो ऐसा महसूस होता ही की दिल बैठा जा रहा है तो प्रातः काल बासी मुँह 10 ग्राम ग्वारपाठा, दो चम्मच शहद व् थोड़ा सा सेंधा नमक मिलाकर सेवन करे.

2. निम्न रक्त्तचाप में नमक खाने की मात्रा सामान्य से कुछ अधिक कर देने से लाभ होता है.

3. मठा व् छाछ में नमक डालकर खाना खाने के बाद पिने से पर्याप्त लाभ होता है.

4. फलों के जूस में नमक डालकर नित्य पिने से रोगी को अति शीघ्र लाभ होता है.

5. 32 किशमिश किसी काँच के बर्तन में 150 ग्राम पानी में रात को भिगो दे. सुबह एक-एक खाने से शरीर में खून की कमी की पूर्ण कर शरीर को स्वस्थ बनाता है और निम्न रक्त्तचाप को दूर भगाता है.

0 Response to "निम्न रक्त्तचाप Low Blood Preshar होने के कारण लक्षण और घरेलू उपाय"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel