Computer और Laptop अचानक बंद हो जाए तो क्या करें


कई बार काम करते वक्त हमारा laptop या computer अचानक से बन्द हो जाता हे तो हमें परेशानी हो जाती हे. कई लोगों को अक्सर इस समस्या का सामना करना पड़ता हे. कई बार हम बहुत जरुरी काम कर रहे होते हे और हमने उसे save भी नहीं किया होता हे और बीच में ही हमारा laptop या computer बंद हो जाते हे, तो हमे गुस्सा आ जाता हे. आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे किस ऐसा क्यों होता हे और इसका क्या समाधान हे. 

How To Solve Computer Or Laptop SwithcOff Problem
1. कई बार कुछ ऐसे software होते हे जो हमारे Computer और Laptop को सपोर्ट नहीं करते हे उन्हें खोजकर uninstall कर दे.

2. कई बार Laptop पर ज्यादा काम करने के कारन वो ओवरहीट हो जाते हे और इस वजह से भी वो बंद हो जाता हे. इस समस्या से बचने के लिए कुलिंग हीट का इस्तेमाल करे.

3. कभी कभी इसके लिए hardware problem भी जिम्मेदार हो सकती हे. अगर आपका कोई hardware खराब हे तो उसके जानकर को दिखाए.

4. virus के कारण भी हमारा Computer और Laptop अचानक से बंद हो जाते हे. इसलिए अच्छे antivirus को अपने Computer और Laptop में install कर ले और virus की जांच करते रहे.

5.कभी कभी operating system के करप्ट हो जाने के कारन भी यह समस्या आ जाती हे. इसलिए अपने operating system को अपडेट करे.

1 Response to

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel