जॉब के लिए ऑनलाइन रिज्यूम ऐसे करे तैयार How To Create Online professional Resume


अगर आप कोई जॉब करना चाहते हे तो किसी भी जॉब के लिए Resume की काफी अहमियत होती हे. यह आपका First impression हे, जो एम्पलायर के सामने आपकी छवि का निर्माण करता हे. अगर हम हाथ से या कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टाइप करके कोई Resume बनायेंगे तो वो इतना प्रभावी भी नहीं लगता और शायद उसमे कोई चीज पीछे भी रह जाए. Resume ना तो एक दम साधारण लगना चाहिए और ना ही बहुत ज्यादा काम्प्लेक्स. लेकिन अब हमारे मन में आता हे की तो आखिर हम एक अच्छा Resume कैसे तैयार करे. लेकिन कहते हे की जब दुनिया इन्टरनेट की हे तो हर समस्या का समाधान भी यही हे. आज की इस पोस्ट में, में आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जंहा से आप एक अच्छा Resume तैयार कर सकते हे और कम्पनी में अपना अच्छा impression दे सकते हे.
How To Create Online professional Resume for jobs 

सबसे पहले आप इस वेबसाइट पे जाए.

http://cvmkr.com

इस वेबसाइट पे जाने के बाद आपको ‘Create A Cv Now’ विकल्प को चुनना होगा. इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे Basic Information, Work Exprience, Qualification, Eduction, Interests, References आप्शन मिलेंगे, जिसमे बारी-बारी से जानकारी भर दे. इस प्रकार आप अपना मनचाहा Resume तैयार कर सकते हे. यंहा आप ना सिर्फ टेम्पलेट चुन सकते हे, बल्कि इसमें हर तरह की जानकारी भी जोड़ सकते हे. जैसे ही आपका Resume तैयार हो जाए तो आप इसका Preview भी देख सकते हे और इसे मनचाहे फोर्मेट में सेव कर सकते हे. आप चाहे तो यंहा अपने Resume को होस्ट भी कर सकते हे और इसे ऑनलाइन शेयर भी कर सकते हे. यह Resume तैयार करने की सबसे बेस्ट वेबसाइट हे, एक बार try करके जरुर देखे.

0 Response to "जॉब के लिए ऑनलाइन रिज्यूम ऐसे करे तैयार How To Create Online professional Resume"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel