गर्लफ्रेंड को कैसे मनाये इम्प्रेस करे Girlfriend manaye hindi


Girlfriend ko kaise manaye Aur impress kare- आपका आपकी गर्लफ्रेंड से झगडा हो गया है. आप दोनो की बातचीत बंद है. नौबत यहाँ तक आ पहुँची है के उसने इस रिश्ते से अलग होने का फैसला कर लिया है. लेकिन, आपका दिल है की उसे छोड़ने को तैयार ही नही. तो फ़िर वक़्त बेकार ना करे. ज़रूरत है फौरन क़दम उठाने की. हम आपको बता रहे है कूछ ऐसे उपाय जिन्हे अपनाकर आप अपने रिश्ते को ना सिर्फ बच्चा सकते है बल्कि साथ ही उसे एक नयी पेह्चाण और मुकाम भी दे सकते है.(यहाँ क्लिक कर गुरूवार मंगलवार शनिवार को बाल व नाख़ून कटवाने से क्यों मना है)

 1.वजह जानिये:- सबसे पेहले खुद से breakup की वजह पूछिये. खुद से ये सवाल ज़रूर पूछिये की क्या जिस वजह से वे आपसे इतनी नाराज़ है की बात रिश्ते टूटने तक आ पहुंची है. उस गलती से बचा जा सकता था. आप क्या अलग कर सकते थे की नौबत यहां तक नही पहुंचती. इस बात को याद रखीये की महिलाएँ पुरुषों की अपेक्षा अधिक भावनात्मक होती है. आपकी जरा सी कड़वी बात उनके दील पर गेहरी चोन्ट कर सकती है.खासकर प्यार के रिश्ते को लेकर वे बेहद संजीदा होती है. पुरुषों के साथ breakup का फैसला वे यूँ ही नही लेती. जब उन्हे कोई बात बहूत बुरी ना लगी हो. वे इतना कड़ा फैसला नही लेती. उनके लिये पुरुषों के साथ breakup बेहद मुश्किल होता है.

 2.माफी माँगिये:- Girlfriend Ko Kaise Manaye – माफी माँगने से कोई छोटा नही होता. अगर breakup के लिये आप जिम्मेदार है तो माफी माँगने मे ज़रा भी देर मत कीजिये. अपनी गलती पर माफी माँगने मे हिचकिचाहट कैसे. इस बात को मत भूलिये की आपकी ये हिचकिचाहट कैसे. उन्हे यकीन दिलाने की कोशिश करे की आप अपनी गलती पर शर्मिंदगी मेहसूस कर रहे है. और माफी को लेकर गम्भीर है. माफी माँगिये, लेकिन आपनी गर्लफ्रेंड को रिश्ते मे लौटने के लिये मजबूर मत कीजिये. ये फैसला उसका है. और उसे ही करने दीजिये. उसे कूछ वक्त अपने लिये भी निकालने दीजिये उसे सोचने का कूछ वक्त दीजिये. 

3.Relax kariye:- लड़ाई झगडे वाले मूड से बाहर निकाल कर थोड़ा सा relax करे. पुरानी बातें को दिमाग मे ना रखे. इससे आपको सिर्फ तनाव और तकलीफ ही होगी. इस तनाव को असर आपके रिश्ते पर भी पड़ेगा. ये बात आप अपनी girlfriend से भी केहे सकते है. अगर वे आपसे मिलना नही चाहती तो letter, email या mobile के जरिये ये बात उसे समझायीये. टेक्स्ट लिखने के बाद स्माइल बनाना मत भूलिये.

 4.Majak kijiye:- मजाक भी आ सकता है काम गुस्से मे तुम और हंसी लगती हो, ये लाइन कई बार जादू सा असर करती है. ज़रा Romantic अंदाज़ मे ये बात उसके कानो के पास जाकर बोलिये. लेकिन ये सब natural लगना चाहिये. अगर आप मजकीये इन्सान है तो जब girlfreind का मूड सही हो जाये तब उसकी टाँग खींच कर माहौल को थोड़ा खुश्मिजिआ बना दीजिये.

 5.समाजिक रिश्तों का आनंद उठायें:- बेशक breakup किसी को भी अंदर से तोड़ सकता है. लेकिन इसका अर्थ ये कतई नही की जिंदगी की रफ्तार थम की जाये. वहीँ रुक जाना जिंदगी नही, जिंदगी रवानगी का दूसरा नाम है. जो तेहर जाये वो जिंदगी कहाँ. अपने दोस्तों और परिवार के साथ अच्छा वक्त बिताये. घुमीये, फीरीये नये दोस्त बनाये और अन्य दूसरी दिलचस्प चीजों की और अपने दिमाग को व्यस्त रखे.

 6.खुद को करे साबित (Khud ko kare sabit):- Girlfriend Ko Kaise Manaye – अपनी girlfriend को दिखाये कि आप उसके बिना भी आगे बढ़ सकते है. हालाकि उसे इस बात का भी एहसास कराईये की आप अब भी उसे याद करते है. दोनो तरह की भावनायें दिखाने मे ज़रूरी संतुलन बनाये रखना चाहिये और हो सकता है की एक बार फ़िर आपका रिश्ता शुरू हो जाये.(यहाँ क्लिक कर जाने हिन्दू संस्कृति मान्यताएँ व् उनके महत्ब)

 7.हाथ मिलाते रहिये (Haath milate rahiye):- अगर मोहब्बत का रिश्ता टूट भी जाये, तो भी दोस्ती का तो रखा ही जा सकता है. हालांकि ये ज़रा मुश्किल है. लेकिन इसके लिये खुद को ज़रा सा वक्त ज़रूर दे. भरोसा और नया रिश्ता बनने मे कूछ वक्त तो ज़रूर लगेगा लेकिन मुमकिन है कि अच्छी दोस्ती के बाद आप एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझे और रश्ते मै दुबारा जान आ जाये. इसलिये क़दम धीमे और सधे हुये उठाये.

0 Response to "गर्लफ्रेंड को कैसे मनाये इम्प्रेस करे Girlfriend manaye hindi"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel