तांबे के बर्तन का पानी पीने के स्वास्थ्य लाभ फायदे water purifier copper vessel Benefits


आयुर्वेदा मे कहा गया की तांबे के बर्तन मे पानी पीने से शरीर को कई लाभ मिलते है, इस पानी से शरीर के विशेले पदार्थ बाहर निकल जाते है,शरीर मे उपस्थित कई बीमारी आसानी से ख़तम हो जाती है. लेकिन लोग इसके फायदे के बारे मे नही जानते है, तो चलिए हम आपको बताते है, बेनिफिट्स ऑफ ड्रिंकिंग वॉटर फ्रॉम कॉपर वेज़ल.

तांबे के बर्तन मे संग्रहित पानी को ताम्रा जल से जाना जाता है. तांबे के लोटे, जग या गिलास मे कम से कम 8 घंटे रखा हुआ पानी लाभकारी होता है. कॉपर के बर्तन मे रखे हुए जल के स्वस्थ लाभ इस प्रकार है.

Benefits of Drinking Water Copper Vessel 

• कॉपर को प्रकति मे ओलिगोड़यनामिक के रूप जाना जाता है और इसमे रखे पानी के सेवन से बॅक्टीरियल का आसानी से नाश किया जा सकता है.
• इसमे रखे पानी को पीने से डियाररहेअ और जॉंडिस जेसे रोगो के कीटाणु भी मार जाते है. लेकिन पानी सॉफ और स्वस्थ होना चाहिए.
• एक्सपर्ट मानते है की कॉपर की धातु के टच वाला पानी शरीर मे थिराइड ग्लॅंड को नॉर्मल कर देता है.
• तांबे के बर्तन मे रखे पानी को पीने से रोगो को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है. बस जल स्वाकच होने चाहिए.

गठिया और जोड़ो की सूजन
• जोड़ो मे दर्द और गठिया की शिकायत होने पर तांबे के बर्तन मे रखा हुआ जल पीने से लाभ मिलता है.
• तांबे मे रखे बर्तन मे ऐसे गुण आ जाते है, जिससे बॉडी मे यूवरिक आसिड कम होता है और गठिया रोग भी दूर हो जाता है.

त्वचा को स्वस्थ बनाए
• तांबे के बर्तन मे रखा हुआ जल त्वचा को चमकदार बनता है.
• त्वचा को शाइनी बनाने के लिए सुबह-सुबह उठकर तांबे के बर्तन मे रखा हुआ जल पिए और स्वस्थ रहे.

बदती उमर को कम करता है
• बेनिफिट्स ऑफ ड्रिंकिंग वॉटर फ्रॉम कॉपर वेज़ल की बात करे तो यह इसका बहुत बड़ा फयडा है की, उमर बादने से सभी परेशन रहते है. हर कोई चाहता है की उसकी बदती उमर की निशानी छुपी रहे, अगर आप भी ऐसा ही चाहते है तो तांबे मे जल को रख कर पिए.
• तांबे के बर्तन मे रखे पानी को पीने से रिंकल, त्वचा का ढीलापन आदि दूर हो जाता है.
• साथ ही इस प्रकार के जल को पीने से मरात त्वचा निकल जाती है और नयी त्वचा आ जाती है.
आधुनिक विज्ञान सिद्ध कर चुका है कि, तांबे के बर्तन में पानी क्यों पियें ?
• असिडिटी, गॅस और पेट की कोई अन्या प्राब्लम होने पर तांबे के बर्तन मे रखा हुआ जल पीने से आराम मिलता है.
• आयुर्वेदा के अनुसार, अगर आप अपने शरीर से विशेले पदार्थ बाहर निकलना चाहते है. तो 8 घंटे के लिए पानी को तांबे के बर्तन मे

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel