भूतों की सच्ची कहानियां Real life horror Ghost Story update
10 August 2015
Add Comment
True ghost stories - मौत, हादसों, अतीत और रूहों का अपना एक अलग ही सबंध और संयोग होता है ऐसी कोई जगह जहां मौत का साया बनकर रूहें घुमती हो उन जगहों पर इंसान अपने डर पर काबू नहीं कर पाता है और एक अजीब दुनिया के सामने जिसके बारें में उसे कोई अंदाजा नहीं होता है, अपने घुटने टेक देता है।bhoot photos real bhoot video bhoot wallpapers bhoot bangla bhoot full movie bhoot hindi movie bhoot movie bhoot download ghost stories in hindi ghost stories anime indian ghost stories short ghost stories ghost stories for kids ghost stories videos ghost stories tagalog real life horror stories
कुछ ऐसा ही एक किलें के बारे में आपको बताउंगा जो कि अपने सीने में एक शानदार बनावट के साथ-साथ एक बेहतरीन अतीत भी छुपाए हुए है। अभी तक आपने इस सीरीज के लेखों में केवल विदेश के भयानक और डरावनी जगहों के बारें में पढ़ा है, लेकिन आज आपको अपने ही देश यानी की भारत के एक ऐसे डरावने किले के बारे में बताया जायेगा, जहां सूरज डूबते ही रूहों का कब्जा हो जाता है और शुरू हो जाता है मौत का तांडव। राजस्थान के दिल जयपुर में स्थित इस किले को भानगड़ के किले के नाम से जाना जाता है। तो आइये इस लेख के माध्यम से भानगड़ किले की रोमांचकारी सैर पर निकलते हैं
मित्रो मेरा नाम पीयूष पाटनी है और मै मध्यप्रदेश के बुहरानपुर जिले का रहने वाला हु | आज जो मै आपको घटना Real Horror Story in Hindi सुनाने जा रहा हु उस पर आप शायद यकीन नहीं कर पायेंगे लेकिन ये मेरे साथ घटी बिलकुल सत्य घटना है | हमारे यहा एक प्राचीन रहस्यमयी किला है जो असीरगढ़ किले के नाम से जाना जाता है | एक दिन मै और मेरे दोस्तों ने उस किले में घुमने का प्लान बनाया | हम शाम को 6 बजे वहा पहुचे | हम जब उस किले के द्वार पर पहुचे तो वहा ताला लगा हुआ था क्यूंकि शाम 5 बजे के बाद यह द्वार बंद हो जाता है और कोई भी यहा नहीं आता | उस किले के पास मै और मेरे दो दोस्तों के अलावा कोई नहीं था |
अब हमने सोचा कि इतनी दूर आये और बिना किला देखकर जायेंगे तो बहुत दुःख होगा | फिर हमने देखा कि गेट के पास में एक दीवार पर से किले के अंदर जाने का थोडा सा रास्ता था | हम तीनो उस रास्ते से किले के अंदर चले गए | अब हम किले में घुमने लग गये | वो किला काफी साल पुराना था और हमे ये किला देखकर टीवी में आने वाले सीरियल की याद आ गयी | हम बाते करते हुए आगे बढ़ रहे थे | ऐसे घूमते घूमते हम एक बंद अँधेरे हिस्से में जा पहुचे जो दो मंजिला था | मै छत पर चढ़ गया और मेरे दोनों मित्र नीचे घूम रहे थे
उपर छत जब एक अँधेरे कमरे में पंहुचा तो मुझे किसी के रोने की आवाज़ सुनाई दी तो मै थोडा घबरा गया | जब हिम्मत करके आगे बढ़ा तो मेरे सामने एक बुढी औरत कोने में बैठी रो रही थी | मेरे पसीने छुटने लगे मैंने वहा से निकलने का विचार किया लेकिन फिर हिम्मत करके उस औरत की तरफ बढ़ा और उससे पूछा “माई , इतने अँधेरे किले में आप क्या कर रही हो औरे क्या यहा डर नहीं लगता ” | लेकिन वो औरत थोड़ी देर चुप रही और फिर बोली “क्या तुम मुझे सुन सकते हो ” | मैंने डरते हुए कहा “हाँ मै तुम्हे सुन भी सकता हु और देख भी सकता हु ” | फिर उस औरत ने कहा कि “कई सालो से इस किले में मै मदद की गुहार लगा रही हु लेकिन कोई यहा नहीं सुनता और आज तुमने सुना ” |
अब मै समझ गया था कि वो कोई आत्मा थी लेकिन वो डरावनी नहीं होने की वजह से मुझे डर नहीं लगा और आत्मा से बात करने की उत्सुकता बढ़ गयी | उस औरत ने कहा मै तुम्हे कोई नुकसान नहीं पंहुचागी | ये कहकर वो अपनी आप बीती मुझे सुनाने लगी | उसने बताया- मेरा नाम इंदुमती है मैं यहाँ के राजा की रानीयों में तीसरी रानी हँू मुझसे दो बडी रानीयाँ औंर एक छोटी रानी हैं। वो दोनो बड़ी रानीयाँ मुझसे ईर्षा, द्वेष-भावना रखती थी क्योंकि मैं उन चारों में अधिक न्यायप्रिय औंर राजा की अधिक चहेती थी एक दिन उन बड़ी रानीयो ने राजा साहब के शिकार पर जाने के बाद मुझे अपने कुछ वफादारों के साथ मिलकर इस कोठरी कैद कर दिया औंर उसी शाम मुझे विष दे दिया गया ।
1.रेहम हॉल की ब्राउन लेडी (Brown lady of raynham hall) Brown lady of raynham hall
नोरफॉक इंग्लैंड के रेहम हॉल में 1936 में कैमरे में कैद हुए इस साये को ब्राउन लेडी कहा जाता था। इसमें भूरे रंग के बूटेदार कपड़े पहनी हुई महिला को देखा गया था।
इसका नाम लेडी डोरोथी था, जो चार्ल्स टाउनशेंड नामक व्यक्ति की दूसरी पत्नी थी। महिला को विश्वासघात करने पर सजा के रूप में घर में बंद कर दिया था। बाद में उसकी मौत हो गई थी। कई लोगों के साथ जॉर्ज पंचम ने भी कहा था कि उन्होंने एक भूरी महिला को देखा है। अंत में एक दिन उसकी तस्वीर देख कर उनके होश उड़ गए। बाद में यह तस्वीर लाइफ मैगजीन में भी प्रकाशित हुई।
2.बैचलर ग्रोव कब्रिस्तान का भूत (Ghost of bachelor grove cemetery) ghost of bachelor grove cemetery
शिकागो का यह कब्रिस्तान अपनी कुछ अजीबोगरीब हालात के कारण बंद कर दिया गया। 1999 में घोस्ट रिसर्च सोसायटी के सदस्यों ने इस कब्रिस्तान की जांच के दौरान अपने हाइस्पीड इन्फ्रारेड कैमरे से कई तस्वीरें ली थी। जब यह फिल्म डेवलप होकर आईं तो कई लोगों के होश उड़ गए। एक तस्वीर में एक अदृश्य महिला बहुत पुराने जमाने के कपड़े पहने हुए दिखाई दी।
3.मुझे भूल गए क्या भाई ? (Ferguson ghost) Ferguson ghost 1968
में लॉस एंजिलिस में अध्यात्मवादी सम्मेलन में लेखक रॉबर्ट ए. फर्ग्यूसन भाषण दे रहे थे। कई फोटोग्राफर उनकी तस्वीरें ले रहे थे। लेकिन एक फोटोग्राफर की तस्वीर में उनके पीछे एक व्यक्ति का साया देखा गया। यह इतिहास की सबसे बड़ी घटना भी मानी जाती है। बाद में फर्ग्यूसन ने जांच करयह स्वीकार किया कि यह उनका भाई वॉल्टर था, जिसकी मृत्यु द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हो गई थी।
4.कब्र पर छोटे बच्चे का साया (Grave ghost ) Grave ghost ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में एक मां अपनी बेटी की कब्र पर हर बार शोक करने आती थी। श्रीमती एंड्रयू ने बेटी की कब्र की एक तस्वीर ली थी। जब उसे फिल्म रोल को डेवलप करवाया तो उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ। तस्वीर में कब्र पर एक छोटे बच्चे का साया दिखाई दे रहा था। वह श्रीमती एंड्रयू को घूर-घूर कर देख रहा था। बाद में जांच में पाया गया कि उनकी बेटी की कब्र के पास ही दो छोटी बच्चियों की भी कब्र थी, जो तस्वीर में थी।
5.सेफ्टन चर्च का भूत (Sefton church ghost) sefton church ghost ग्रेट ब्रिटेन अपने भूतों से जुड़े किस्सों के लिए मशहूर है। सेफ्टन चर्च भी इससे अछूता नहीं है। एक बार चर्च में प्रार्थना के दौरान आने वाले भक्त ने दूर खड़े काले साये को को कैमरे में कैद किया।
6.वर्स्टटीड चर्च में व्हाइट लेडी भूत (White lady ghost of wherstead church) White lady ghost of wherstead church 1975 की बात है। बर्थलॉट परिवार रोजाना चर्च में प्रार्थना करने जाता था। उस दौरान श्रीमती बर्थलॉट एंटीबायोटिक्स पर जी रही थीं। वे बेंच पर बैठ कर प्रार्थना कर रही थीं और दूर बैठे उनके पति तस्वीर ले रहे थे। जब तस्वीरें बन कर आईं तो श्रीमती के पीछे सफेद औरत का भूत बैठा हुआ था। इस तरह की कहानी वहां प्रचलित हो गई थी कि अगर कोई भी व्यक्ति प्रार्थना के दौरान झुकता है तो वह साया उसके पास आ जाता है।
7.डिसेबल होटल का भूत (Ghost of Disebal hotel) Ghost of Disebal hotel डिसेबल होटल रोमानिया देश का सबसे पुराना होटल है। लोगों का मानना है कि यह होटल एक बड़े प्राचीन जमीन में दफन खजाने के ऊपर बना है और एक काला साया उसकी रक्षा करता है। 2008 में यह बात उस समय पुख्ता हो गई, जब 33 साल की विक्टोरिया इवोन ने एक काले साये वाली महिला की तस्वीर खींची।
8.इंग्लैंड के हर्टफोर्डशर में फार्म भूत (Farm ghost) Farm ghost 2008 में शादी की तस्वीरें खींचने वाले फोटोग्राफर नील सेंडबैक ने हर्टफोर्डशर में एक फार्म की कुछ तस्वीरें उतारीं। यह शादी होने से पहले की लोकेशन थी। नील ने जब कम्प्यूटर में इन तस्वीरों को देखा तो अवाक रह गए। एक तस्वीर में उन्हें बच्चे का चमकता हुआ भूत दिखा, जबकि फोटो लेने के दौरान उस समय कोई नहीं था। लोगों से कुछ घटनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यहां पुलिस मुठभेड़ में कई लोग मारे जा चुके हैं, जिसमें एक वह भूत वाला लड़का भी था।
9.टेक्सास के सेन एंटोनियो में रेलरोड भूत (Railroad Crossing Ghost) Railroad Crossing Ghost सेन एंटोनियो में रेलरोड क्रॉसिंग में अदृश्य महिला का भूत फोटोग्राफ में देखा गया। भूतों की ली गई तस्वीरों में इस तस्वीर पर सबसे ज्यादा बात की गई है। यहां कुछ साल पहले स्कूल के बच्चे कट कर मर गए थे। इसमें मिडल एज महिला को नाइट ड्रेस में दिखाया गया। साथ में उसके साथ एक टेडी बीयर या फिर कुत्ता भी दिखा।
10.यूबाय चर्च का 9 फुट लंबा भूत (Ghost of Ubay Charch) Ghost of Ubay Charch इंग्लैंड के उत्तरी यॉर्कशर के न्यूबाय चर्च में 9 फुट लंबा भूत देखने को मिला। यह तस्वीर 1963 में केएफ लॉर्ड ने ली थी। लॉर्ड ने दावा किया कि उस दौरान वहां सामने कोई भी नहीं था। हालांकि इससे चर्च में कोई भी सुपरनेचुरल एक्टीविटी (अलौकिक गतिवधियां) नहीं देखी गईं। चर्च ने भी अतीत में किसी नौ फुट लंबे पादरी और पुजारी के चर्च में सेवाएं देने से इनकार किया था।
11.सच्चा प्यार कभी नहीं मरता (Grandfather's ghost) Grandfather's ghost अक्सर लोग दावा करते हैं कि प्यार सच्चा हो तो लोग कभी जुदा नहीं हो सकते। डेनिस रसेल अपनी नाती-पोतों के साथ पिकनिक का मजा ले रही थीं। उनकी एक तस्वीर में उनके पति का भूत दिखा। कुछ साल बाद दादी डेनिस भी चल बसीं। उनके बच्चों द्वारा 2000 में क्रिसमिस पार्टी की एक फैमिली एलबम देखने के दौरान एक तस्वीर में उनकी स्वर्गीय दादी के साथ बुजुर्ग आदमी के साये को फिर देखा गया। यह उनके डेनिस के पति का भूत था।
12.लॉर्ड कॉम्बरमेर और उनकी पसंदीदा कुर्सी (Ghost of Lord Combarmer) Ghost of Lord Combarmer लॉर्ड कॉम्बरमेर बारबडोस के गर्वनर थे। 1891 में उनकी घोड़ागाड़ी के साथ हुए हादसे में मौत हो गई। उनके करियर के दौरान उन्हें ऑफिस की लाइब्रेरी में रखी कुर्सी से बड़ा प्यार था। उनके अंतिम संस्कार के दौरान सिबेल कॉर्बेट ने लाइब्रेरी में एक कैमरा लगा दिया। जब कैमरे द्वारा खींचे हुई तस्वीरों को बनवाया तो कॉम्बरमेर अपनी प्यारी कुर्सी पर बैठे दिखाई दिए।
13.ग्रुप फोटो में साथियों के साथ (Ghost of Fredi Jekson) Ghost of Fredi Jekson 1919 में मेकैनिक फ्रेडी जैकसन की एक हादसे में मौत हो गई। अगले दिन उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। ठीक दो दिन बाद स्क्वॉर्डन रॉयल नेवी वेसेल ने ग्रुप फोटो खिंचवाया। जैकसन भी इसी टीम को हिस्सा था। इन तस्वीरों को डेवलप करवाने के बाद लोगों को विश्वास नहीं हुआ। मृत जैकसन भी इस तस्वीर का हिस्सा था।यह तस्वीर रिटायर्ड आरएएफ ऑफिसर सर विक्टर गॉडर्ड द्वारा ली गई थी।
दुनिया भर में कई ऐसे पुराने किले है जिनका अपना एक अलग ही काला अतीत है और वहां आज भी रूहों का वास है। [भानगढ़ किले का वीडियो और तस्वीरें नीचे स्लाइडर में] दुनिया में ऐसी जगहों के बारें में लोग जानते है, लेकिन बहुत कम ही लोग होते हैं, जो इनसे रूबरू होने की हिम्मत रखतें है। जैसे हम दुनिया में अपने होने या ना होने की बात पर विश्वास करतें हैं वैसे ही हमारे दिमाग के एक कोने में इन रूहों की दुनिया के होने का भी आभास होता है। ये दीगर बात है कि कई लोग दुनिया के सामने इस मानने से इनकार करते हों, लेकिन अपने तर्कों से आप सिर्फ अपने दिल को तसल्ली दे सकते हैं, दुनिया की हकीकत को नहीं बदल सकते है।
कुछ ऐसा ही एक किलें के बारे में आपको बताउंगा जो कि अपने सीने में एक शानदार बनावट के साथ-साथ एक बेहतरीन अतीत भी छुपाए हुए है। अभी तक आपने इस सीरीज के लेखों में केवल विदेश के भयानक और डरावनी जगहों के बारें में पढ़ा है, लेकिन आज आपको अपने ही देश यानी की भारत के एक ऐसे डरावने किले के बारे में बताया जायेगा, जहां सूरज डूबते ही रूहों का कब्जा हो जाता है और शुरू हो जाता है मौत का तांडव। राजस्थान के दिल जयपुर में स्थित इस किले को भानगड़ के किले के नाम से जाना जाता है। तो आइये इस लेख के माध्यम से भानगड़ किले की रोमांचकारी सैर पर निकलते हैं
मित्रो मेरा नाम पीयूष पाटनी है और मै मध्यप्रदेश के बुहरानपुर जिले का रहने वाला हु | आज जो मै आपको घटना Real Horror Story in Hindi सुनाने जा रहा हु उस पर आप शायद यकीन नहीं कर पायेंगे लेकिन ये मेरे साथ घटी बिलकुल सत्य घटना है | हमारे यहा एक प्राचीन रहस्यमयी किला है जो असीरगढ़ किले के नाम से जाना जाता है | एक दिन मै और मेरे दोस्तों ने उस किले में घुमने का प्लान बनाया | हम शाम को 6 बजे वहा पहुचे | हम जब उस किले के द्वार पर पहुचे तो वहा ताला लगा हुआ था क्यूंकि शाम 5 बजे के बाद यह द्वार बंद हो जाता है और कोई भी यहा नहीं आता | उस किले के पास मै और मेरे दो दोस्तों के अलावा कोई नहीं था |
अब हमने सोचा कि इतनी दूर आये और बिना किला देखकर जायेंगे तो बहुत दुःख होगा | फिर हमने देखा कि गेट के पास में एक दीवार पर से किले के अंदर जाने का थोडा सा रास्ता था | हम तीनो उस रास्ते से किले के अंदर चले गए | अब हम किले में घुमने लग गये | वो किला काफी साल पुराना था और हमे ये किला देखकर टीवी में आने वाले सीरियल की याद आ गयी | हम बाते करते हुए आगे बढ़ रहे थे | ऐसे घूमते घूमते हम एक बंद अँधेरे हिस्से में जा पहुचे जो दो मंजिला था | मै छत पर चढ़ गया और मेरे दोनों मित्र नीचे घूम रहे थे
उपर छत जब एक अँधेरे कमरे में पंहुचा तो मुझे किसी के रोने की आवाज़ सुनाई दी तो मै थोडा घबरा गया | जब हिम्मत करके आगे बढ़ा तो मेरे सामने एक बुढी औरत कोने में बैठी रो रही थी | मेरे पसीने छुटने लगे मैंने वहा से निकलने का विचार किया लेकिन फिर हिम्मत करके उस औरत की तरफ बढ़ा और उससे पूछा “माई , इतने अँधेरे किले में आप क्या कर रही हो औरे क्या यहा डर नहीं लगता ” | लेकिन वो औरत थोड़ी देर चुप रही और फिर बोली “क्या तुम मुझे सुन सकते हो ” | मैंने डरते हुए कहा “हाँ मै तुम्हे सुन भी सकता हु और देख भी सकता हु ” | फिर उस औरत ने कहा कि “कई सालो से इस किले में मै मदद की गुहार लगा रही हु लेकिन कोई यहा नहीं सुनता और आज तुमने सुना ” |
अब मै समझ गया था कि वो कोई आत्मा थी लेकिन वो डरावनी नहीं होने की वजह से मुझे डर नहीं लगा और आत्मा से बात करने की उत्सुकता बढ़ गयी | उस औरत ने कहा मै तुम्हे कोई नुकसान नहीं पंहुचागी | ये कहकर वो अपनी आप बीती मुझे सुनाने लगी | उसने बताया- मेरा नाम इंदुमती है मैं यहाँ के राजा की रानीयों में तीसरी रानी हँू मुझसे दो बडी रानीयाँ औंर एक छोटी रानी हैं। वो दोनो बड़ी रानीयाँ मुझसे ईर्षा, द्वेष-भावना रखती थी क्योंकि मैं उन चारों में अधिक न्यायप्रिय औंर राजा की अधिक चहेती थी एक दिन उन बड़ी रानीयो ने राजा साहब के शिकार पर जाने के बाद मुझे अपने कुछ वफादारों के साथ मिलकर इस कोठरी कैद कर दिया औंर उसी शाम मुझे विष दे दिया गया ।
इस सारी घटना को राजा औंर प्रजा से छुपा दिया गया औंर उनके सामने एक झूठी कहानी बता दी गइ्र्र कि बाग में घूमते हुये सांप ने काट लिया जिसके विष से मेरी मौत हो गई। कुल मिलाकर मुझे षडयंत्र का शिकार बनाया गया अभी मेरी आयु पूरी नहीं हुई थी औंर मै षडयंत्र का शिकार होने के कारण प्रेत योनी में चली गयी औंर मैं यहाँ इस कोठरी में ही रहने लगी आज़ इतने वर्षो के बाद तुम आये औंर तुमने मेरी आवाज़ सुना औंर मुझ पर विश्वास किया उसकी मैं बहुत आभारी हु |
मेरे तो रौंगटे खड़े हो गये थे फिर उसने मेरा माथा चूमा औंर मुझे आशिष दिया मेरे देखते ही देखते वो सूरज की तरह चमकने लगी औंर एक बहुत तेज प्रकाशवान गोले में तब्दील हो गयी इस सारी घटना के समय उस कोठरी में पूरा प्रकाश छाया हुआ था औंर एक धमाके के साथ किले की सारी कोठरी एक बार खुली औंर बंद हो गयी औंर वो प्रकाश का गोला सबकुछ अपने आप में समेटे हुये उस रोशनदान से बाहर की ओर चला गया। अब उस किले में चारो ओर अंधेरा ही अंधेरा था क्योंकि अब तक सूरज डूब चुका था औंर बाहर हल्का उजाला था अभी पूरी तरह से अंधेरा नहीं हुआ था
थोड़ी देर में मुझे मेरे दोस्तों के चिल्लाने की आवाज़े सुनाई दी | आप ये सुनकर विश्वास नहीं करेंगे कि 20 मिनट तक उस बंद किले में बेहोश था और मेरे दोस्त मुझे ढूंढते हुए यहा पहुचकर मुझे आँखों में मोबाइल के टोर्च की रोशनी से होश में लाये | मैंने दोस्तों को पूछा कि “वो औरत कहा गयी और मै बेहोश कैसे हो गया “| दोस्तों ने कहा कि “यहा तो कोई औरत नहीं थी और तेरा सर शायद सीढियों पर चढ़ते वक़्त छत से टकरा गया होगा , तेरे सर पर चोट का निशान देख “| मेरे तो होश उड़ गये थे कि 20 मिनट तक मेरे साथ जो भी हुआ वो केवल भ्रम था या कोई सपना | जब मैंने मेरे मित्रो को मेरी कहानी सुनाई तो उनको विश्वास नहीं हुआ |
अँधेरा काफी हो चुका था और सहमे हुए हम उस किले से बाहर आये | मित्रो इस तरह मेरा आत्मा से साक्षात्कार हुआ जो मेरा भ्रम था या सच्चाई, मै खुद नहीं जान पाया | आज भी मै उस किले के बारे में सोचता हु तो किले की उस औरत की तस्वीर मेरे सामने आ जाती और उसकी कही आप बीती मेरे कानो में गूंजती है
1.रेहम हॉल की ब्राउन लेडी (Brown lady of raynham hall) Brown lady of raynham hall
नोरफॉक इंग्लैंड के रेहम हॉल में 1936 में कैमरे में कैद हुए इस साये को ब्राउन लेडी कहा जाता था। इसमें भूरे रंग के बूटेदार कपड़े पहनी हुई महिला को देखा गया था।
इसका नाम लेडी डोरोथी था, जो चार्ल्स टाउनशेंड नामक व्यक्ति की दूसरी पत्नी थी। महिला को विश्वासघात करने पर सजा के रूप में घर में बंद कर दिया था। बाद में उसकी मौत हो गई थी। कई लोगों के साथ जॉर्ज पंचम ने भी कहा था कि उन्होंने एक भूरी महिला को देखा है। अंत में एक दिन उसकी तस्वीर देख कर उनके होश उड़ गए। बाद में यह तस्वीर लाइफ मैगजीन में भी प्रकाशित हुई।
2.बैचलर ग्रोव कब्रिस्तान का भूत (Ghost of bachelor grove cemetery) ghost of bachelor grove cemetery
शिकागो का यह कब्रिस्तान अपनी कुछ अजीबोगरीब हालात के कारण बंद कर दिया गया। 1999 में घोस्ट रिसर्च सोसायटी के सदस्यों ने इस कब्रिस्तान की जांच के दौरान अपने हाइस्पीड इन्फ्रारेड कैमरे से कई तस्वीरें ली थी। जब यह फिल्म डेवलप होकर आईं तो कई लोगों के होश उड़ गए। एक तस्वीर में एक अदृश्य महिला बहुत पुराने जमाने के कपड़े पहने हुए दिखाई दी।
3.मुझे भूल गए क्या भाई ? (Ferguson ghost) Ferguson ghost 1968
में लॉस एंजिलिस में अध्यात्मवादी सम्मेलन में लेखक रॉबर्ट ए. फर्ग्यूसन भाषण दे रहे थे। कई फोटोग्राफर उनकी तस्वीरें ले रहे थे। लेकिन एक फोटोग्राफर की तस्वीर में उनके पीछे एक व्यक्ति का साया देखा गया। यह इतिहास की सबसे बड़ी घटना भी मानी जाती है। बाद में फर्ग्यूसन ने जांच करयह स्वीकार किया कि यह उनका भाई वॉल्टर था, जिसकी मृत्यु द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हो गई थी।
4.कब्र पर छोटे बच्चे का साया (Grave ghost ) Grave ghost ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में एक मां अपनी बेटी की कब्र पर हर बार शोक करने आती थी। श्रीमती एंड्रयू ने बेटी की कब्र की एक तस्वीर ली थी। जब उसे फिल्म रोल को डेवलप करवाया तो उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ। तस्वीर में कब्र पर एक छोटे बच्चे का साया दिखाई दे रहा था। वह श्रीमती एंड्रयू को घूर-घूर कर देख रहा था। बाद में जांच में पाया गया कि उनकी बेटी की कब्र के पास ही दो छोटी बच्चियों की भी कब्र थी, जो तस्वीर में थी।
5.सेफ्टन चर्च का भूत (Sefton church ghost) sefton church ghost ग्रेट ब्रिटेन अपने भूतों से जुड़े किस्सों के लिए मशहूर है। सेफ्टन चर्च भी इससे अछूता नहीं है। एक बार चर्च में प्रार्थना के दौरान आने वाले भक्त ने दूर खड़े काले साये को को कैमरे में कैद किया।
6.वर्स्टटीड चर्च में व्हाइट लेडी भूत (White lady ghost of wherstead church) White lady ghost of wherstead church 1975 की बात है। बर्थलॉट परिवार रोजाना चर्च में प्रार्थना करने जाता था। उस दौरान श्रीमती बर्थलॉट एंटीबायोटिक्स पर जी रही थीं। वे बेंच पर बैठ कर प्रार्थना कर रही थीं और दूर बैठे उनके पति तस्वीर ले रहे थे। जब तस्वीरें बन कर आईं तो श्रीमती के पीछे सफेद औरत का भूत बैठा हुआ था। इस तरह की कहानी वहां प्रचलित हो गई थी कि अगर कोई भी व्यक्ति प्रार्थना के दौरान झुकता है तो वह साया उसके पास आ जाता है।
7.डिसेबल होटल का भूत (Ghost of Disebal hotel) Ghost of Disebal hotel डिसेबल होटल रोमानिया देश का सबसे पुराना होटल है। लोगों का मानना है कि यह होटल एक बड़े प्राचीन जमीन में दफन खजाने के ऊपर बना है और एक काला साया उसकी रक्षा करता है। 2008 में यह बात उस समय पुख्ता हो गई, जब 33 साल की विक्टोरिया इवोन ने एक काले साये वाली महिला की तस्वीर खींची।
8.इंग्लैंड के हर्टफोर्डशर में फार्म भूत (Farm ghost) Farm ghost 2008 में शादी की तस्वीरें खींचने वाले फोटोग्राफर नील सेंडबैक ने हर्टफोर्डशर में एक फार्म की कुछ तस्वीरें उतारीं। यह शादी होने से पहले की लोकेशन थी। नील ने जब कम्प्यूटर में इन तस्वीरों को देखा तो अवाक रह गए। एक तस्वीर में उन्हें बच्चे का चमकता हुआ भूत दिखा, जबकि फोटो लेने के दौरान उस समय कोई नहीं था। लोगों से कुछ घटनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यहां पुलिस मुठभेड़ में कई लोग मारे जा चुके हैं, जिसमें एक वह भूत वाला लड़का भी था।
9.टेक्सास के सेन एंटोनियो में रेलरोड भूत (Railroad Crossing Ghost) Railroad Crossing Ghost सेन एंटोनियो में रेलरोड क्रॉसिंग में अदृश्य महिला का भूत फोटोग्राफ में देखा गया। भूतों की ली गई तस्वीरों में इस तस्वीर पर सबसे ज्यादा बात की गई है। यहां कुछ साल पहले स्कूल के बच्चे कट कर मर गए थे। इसमें मिडल एज महिला को नाइट ड्रेस में दिखाया गया। साथ में उसके साथ एक टेडी बीयर या फिर कुत्ता भी दिखा।
10.यूबाय चर्च का 9 फुट लंबा भूत (Ghost of Ubay Charch) Ghost of Ubay Charch इंग्लैंड के उत्तरी यॉर्कशर के न्यूबाय चर्च में 9 फुट लंबा भूत देखने को मिला। यह तस्वीर 1963 में केएफ लॉर्ड ने ली थी। लॉर्ड ने दावा किया कि उस दौरान वहां सामने कोई भी नहीं था। हालांकि इससे चर्च में कोई भी सुपरनेचुरल एक्टीविटी (अलौकिक गतिवधियां) नहीं देखी गईं। चर्च ने भी अतीत में किसी नौ फुट लंबे पादरी और पुजारी के चर्च में सेवाएं देने से इनकार किया था।
11.सच्चा प्यार कभी नहीं मरता (Grandfather's ghost) Grandfather's ghost अक्सर लोग दावा करते हैं कि प्यार सच्चा हो तो लोग कभी जुदा नहीं हो सकते। डेनिस रसेल अपनी नाती-पोतों के साथ पिकनिक का मजा ले रही थीं। उनकी एक तस्वीर में उनके पति का भूत दिखा। कुछ साल बाद दादी डेनिस भी चल बसीं। उनके बच्चों द्वारा 2000 में क्रिसमिस पार्टी की एक फैमिली एलबम देखने के दौरान एक तस्वीर में उनकी स्वर्गीय दादी के साथ बुजुर्ग आदमी के साये को फिर देखा गया। यह उनके डेनिस के पति का भूत था।
12.लॉर्ड कॉम्बरमेर और उनकी पसंदीदा कुर्सी (Ghost of Lord Combarmer) Ghost of Lord Combarmer लॉर्ड कॉम्बरमेर बारबडोस के गर्वनर थे। 1891 में उनकी घोड़ागाड़ी के साथ हुए हादसे में मौत हो गई। उनके करियर के दौरान उन्हें ऑफिस की लाइब्रेरी में रखी कुर्सी से बड़ा प्यार था। उनके अंतिम संस्कार के दौरान सिबेल कॉर्बेट ने लाइब्रेरी में एक कैमरा लगा दिया। जब कैमरे द्वारा खींचे हुई तस्वीरों को बनवाया तो कॉम्बरमेर अपनी प्यारी कुर्सी पर बैठे दिखाई दिए।
13.ग्रुप फोटो में साथियों के साथ (Ghost of Fredi Jekson) Ghost of Fredi Jekson 1919 में मेकैनिक फ्रेडी जैकसन की एक हादसे में मौत हो गई। अगले दिन उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। ठीक दो दिन बाद स्क्वॉर्डन रॉयल नेवी वेसेल ने ग्रुप फोटो खिंचवाया। जैकसन भी इसी टीम को हिस्सा था। इन तस्वीरों को डेवलप करवाने के बाद लोगों को विश्वास नहीं हुआ। मृत जैकसन भी इस तस्वीर का हिस्सा था।यह तस्वीर रिटायर्ड आरएएफ ऑफिसर सर विक्टर गॉडर्ड द्वारा ली गई थी।
0 Response to "भूतों की सच्ची कहानियां Real life horror Ghost Story update"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅