गूगल ऐडसेंस खाता विज्ञापन अकाउंट बनाने के लिए adsense account hindi


adsense account kaise banaye एडसेंस अकाउंट बनाने के लिए-

* सबसे पहले अपने चैनल के Monitisation पेज पर जाएं। यहां ये 'How will I be paid?' ऑप्शन पर क्लिक करें।

* अब यूट्यूब पेज पर AdSense Association पेज खुलेगा। यहां से NEXT पर क्लिक करें।

* अब जो पेज खुलेगा उसमें आपको गूगल अकाउंट डालना होगा। पासवर्ड एंटर करने के बाद यूजर्स को अपनी डिटेल्स भरनी होगी।

* यहां यूजर का नाम, ऐड्रेस और बाकी जरूरी डिटेल्स भरनी होगी।

* एक बार आपका अकाउंट बन गया तो इसे रिव्यू करने में यूट्यूब टीम एक हफ्ते से 10 दिन का समय लगा सकता है। आगे पढ़े - इस युवक ने Google और Facebook को करोड़ों की चपत लगाई थी 
* प्रोसेस पूरा होने के बाद एक बार फिर यूट्यूब चैनल पेज ओपन हो जाएगा।
अब वीडियोज के साथ डॉलर का साइन भी दिखेगा।
* वीडियो अपलोड करने के बाद मॉनिटाइज करने के लिए-
वीडियो मैनेजर पर जाकर “$” के निशान पर क्लिक करना होगा।


रिपोर्ट देखना-

एक बार ये सारी स्टेप्स पूरी हो गईं तो यूजर्स को इंतजार करना होगा जब तक उनके द्वारा अपलोड किए गए वीडियोज में पर्याप्त क्लिक नहीं मिल जाते। अगर वीडियो पैसे रिफंड करने लायक हो गया है तो "$" साइन हरे रंग का हो जाएगा। इसपर क्लिक करते ही यूजर्स एडसेंस अकाउंट पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। यहां से यूजर्स अपनी पेमेंट के बारे में पता लगा सकते हैं और यूट्यूब से पेमेंट रिक्वेस्ट कर सकते हैं। अपने चैनल से ही अगर अर्निंग डिटेल देखनी हो तो ANALYTICS पर जाएं। इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही यूजर्स अपने चैनल की रियल टाइम रिपोर्ट, अर्निंग रिपोर्ट, ऐड्स की परफॉर्मेंस और वीडियोज पर कितने क्लिक हो रहे हैं ये सब देख सकते हैं।

यूट्यूब पर्टनर प्रोग्राम पेज-

अगर आपको लगता है कि आपने काफी वीडियोज अपलोड कर लिए हैं और अब आप अगले लेवर पर जाने के लिए तैयार हैं तो आप यूट्यूब के Partner Program page
(http://www.youtube.com/yt/creators/creator-benefits.html) पर जाकर सीधे कंपनी से पार्टनरशिप के लिए अप्लाइ कर सकते हैं।
एक बार कंपनी से अप्रूवल मिलने के बाद आपके यूट्यूब चैनल पर मौजूद सभी वीडियोज के लिए कंपनी पैसे चुकाएगी। (इसके लिए यह जरूरी है कि यूट्यूब पर मौजूद सभी वीडियोज कंपनी की टर्म्स और कंडीशन के अनुसार हों।)

1 Response to

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel