गूगल नौकरी के लिए सबसे आकर्षक कंपनी google internet

टॉप ह्यूमन रिसोर्स कंसल्टेंसी फर्म रैंडस्टेड के मुताबिक भारत में गूगल नौकरी के लिए सबसे आकर्षक कंपनी के तौर पर उभरी है। उसके बाद सोनी का नाम है। माइक्रोसॉफ्ट इंडिया लगातार चौथे साल पहले नंबर पर रही। उसे अब हॉल ऑफ फेम कैटेगरी में रखा गया है।
मैन्यूफेक्चरिंग में टाटा स्टील, एफएमसीजी में प्रॉक्टर एंड गैंबल और ऑटोमोबाइल में होंडा टॉप पर है। इस सूची में कॉग्निजेंट, एचपी, एचपीसीएल, आईबीएम, इंफोसिस, लार्सन एंड टूब्रो, ओएनजीसी, सैमसंग, एसबीआई, टीसीएस, टाटा मोटर्स, टोयोटा और विप्रो भी शामिल हैं।
सर्वे में करीब 8,500 लोगों को शामिल किया गया। जबकि ग्लोबल लेबल पर 23 देशों के सवा 2 लाख लोगों से राय मांगी गई। कंपनियों को सैलरी और बेनेफिट्स, जॉब सिक्योरिटी, काम और जिंदगी के बीच संतुलन, काम का माहौल और कंपनी की वित्तीय स्थिति जैसे पैमानों पर परखा गया।