Adsense not showing ads blank displaying fix wordpress/ blogger


Adsense not showing ads on blogger wordpress sites - गूगल ऐडसेंस के ads नहीं दिखना प्रोब्लम कैसे सही करे यह एक मेजर प्रोब्लम है adsense ads not showing on blogger google adsense google adsense showing blank ads adsense blank space adsense blank ads adsense ads not showing on my website how to check website for adsense approval dfp ads not showing लगभग 100 में से 80 लोगों को यह प्रॉब्लम आती ही आती है

आज सुबह मुझे  व्हाट्सएप पर मेरे एक क्लाइंट ने मैसेज भेजा उन्होंने बताया कि मेरी वेबसाइट पर मेरे विज्ञापन नहीं दिख रहे हैं जिससे उनकी कमाई नहीं हो पा रही है तो इस वजह से मुझे लगा कि आपको भी यह सब तरह की जानकारी बताई जाए कि आखिरकार क्यों गूगल ऐडसेंस के विज्ञापन देखने बंद हो जाते हैं

यह उनका स्क्रीनशॉट जो मुझे मिला इसमें लाल कलर से जो एरिया बताया गया है उसमें इन्हें विज्ञापन देखना बंद हो गए हैं

ब्लॉगर या फिर वर्डप्रेस की साइडों में यह समस्या देखने को मिल सकती है यह कोई बात नहीं है कि आपकी ब्लॉगर की वेबसाइट हो तभी ही आपको यह समस्या आएगी अगर आपकी वर्डप्रेस पर भी वेबसाइट है तब भी यह समस्या आ सकती है ब्लॉगर पर ज्यादातर यह समस्या इस वजह से आती है क्योंकि एड्स पर अधिक click होने की वजह से और अगर wordpress website पर यह समस्या आई है तो उसकी वजह होती है गलत प्लगिंस डाउनलोड कर लेना

Adsense will not showing ads reasons


गूगल ऐडसेंस के ऐड क्यों नहीं देखते इसके वजह बहुत सारी होती हैं पर मैं कुछ प्रमुख कारणों का वर्णन यहां पर करूंगा जिन se aapki blogger ki website wordpress ki website per AdSense ke ads display Hona Band Ho Jaate Hain

Adsense policy violation -  ज्यादातर new bloggers  अपनी वेबसाइट पर अधिक ट्राफिक पाने के लिए कुछ गलतिया कर देते है ऐसे कंटेंट्स लिख देते हैं जैसे कि गैंबलिंग, हैकिंग, या कॉपी पेस्ट जानकारी जो गूगल ऐडसेंस की विज्ञापन policy violation करते है

Adsense ads code mistake - कुछ लोग अधिक पैसा कमाने के उद्देश्य ऐडसेंस के code में कुछ कारस्तानी कर देते हैं या उससे छेड़छाड़ करते हैं जिस वजह से भी ऐडसेंस अपने ऐड दिखाना बंद कर देता है

Low contents - अगर आपकी वेबसाइट में जो आपने कंटेंट्स यूज किया है उस उस में बहुत कम वर्ड्स यूज़ किए हैं या बहुत कम ही भाषा यूज की है अधिकतर पोस्टों में तब भी आपकी ads दिखना बंद हो जाते हैं

Adsense ads code areas - अगर आप ऐसी जगह पर अपने ऐड को लगाते हैं जहां पर पॉलिसी उल्लंघन के अधिक चांस हैं तो वह भी मैं आपको बता देता हूं वह कौन-कौन सी जगह होती है यह जगह हर किसी को नहीं पता है पर मैं आपको बता देता हूं क्योंकि एक गूगल के इवेंट में गूगल के अधिकारियों ने ही यह सब बताया था

- Agar post title ke bilkul satik आप अपनी गूगल ऐडसेंस के विज्ञापन को दिखाते हैं तब आपके ऐडसेंस की विज्ञापन देखना बंद होंगे ही होंगे क्योंकि यह गूगल ऐडसेंस की पॉलिसी के विरुद्ध है कम से कम आप को कंटेंट से थोड़ी दूरी बनाकर अपने ऐड को लगाना चाहिए

-  arrows symbol use  गूगल ऐडसेंस की टीम ने बताया था बहुत से लोग अपनी वेबसाइट में एरो का इस्तेमाल करते हैं जो बता रहे होते हैं कि यहां पर क्लिक करें जहां पर गूगल ऐडसेंस का कोड लगा होता है अगर आप अपने यूजर्स को फोर्सफुली अपने ऐड पर क्लिक करने को बोलेंगे तब भी आपका ऐडसेंस ब्लॉक हो सकता है ऐड दिखाना बंद कर सकता है

- adsense ke hissab se properly article na hona अगर आप ऐसा कंटेंट लिख रहे हैं जिसमें ऐडसेंस के पास कोई ad नहीं है तब भी आपके वेबसाइट पोस्ट पर ऐड दिखना बंद हो जाएंगे मान कर चलिए कि आप किसी ऐसे गैजेट्स के बारे में लिख रहे हैं जिस पर विज्ञापन कंपनियों ने विज्ञापन ही नहीं दिए तो आपको उस कंटेंट्स पर ऐड नहीं दिखेंगे तो हमेशा ऐसे जानकारी article लिखे जिस पर आपको अच्छे विज्ञापन मिल सके

- free domain name दोस्तों यह बात थोड़ी आपको अजीब सी लग सकती है लेकिन यह सच है अगर आप फ्री डोमेन जैसे कि webly ya blogspot जैसे डोमैंस पर अपने विज्ञापन दिखा रहे हैं तो यह भी हो सकता है कि कभी भी ऐडसेंस उन डोमैंस पर अपने विज्ञापन दिखाना बंद कर दे यह भी चांस है पर rare केस में ऐसा होता है

- Free theme  बहुत सी ऐसी थीम्स होती हैं जो कि गूगल के ऐडसेंस नियमों का उल्लंघन करते हैं जैसे कि उनका कलर सही ना होना या फिर बहुत ज्यादा page load टाइम लेना या किसी और थीम के समान दिखना इन पर भी विज्ञापन देखना बंद हो सकते हैं पर बहुत कम चांस में

- site approval na lena अगर आप अडसेंसे के विज्ञापन को अपने किसी और साइट पर दिखाना चाहते हैं तो आपको उसके लिए अप्रूवल लेना होता है अगर आपने अप्रूवल नहीं लिया है तब भी आपके विज्ञापन blank display होंगे

- ads.txt code यह एक नए तरीके का कोड है जो कि यह सुनिश्चित करता है कि website per aap Vigyapan Laga rahe hain उसके आप ऑनर हैं इस कोड को 2019 से लागू किया गया है

- robot.txt अगर इसमें गलतियां है तब भी आपके विज्ञापन दिखना बंद हो जाते हैं डिसएलाऊ हो जाने से आपके विज्ञापन कोर्ट दिखना बंद हो जाएंगे

Adsense ads not showing on wordpress fix problem

इस तरह की समस्या अधिकतर wordpress ki website मिलती है जिसकी वजह प्लगिंस भी हो सकते हैं तो आपको प्लगिंस हटा कर एक बार अपने विज्ञापन को चेक कर लेना चाहिए इसके अलावा भी कुछ और भी तरीके हैं

- Add title or modify meta description इसके बाद post में keywords डाले जिन्हे हैडलाइन दे फिर save करके देखे दूसरे ब्राउसर में

- ads.txt and upload करे अपने domain root folder में

- अगर अब भी आपका एडसेंसे एड्स ना दिखे तो किसी और साइट में ads लगा के चेक करे

- अपने पोस्ट को वेबमास्टर में Re-submit और  re-indexing करे

- अगर आपकी साइट में सब कुछ सही हे आपके हिसाब से तो एडसेंस टीम को कांटेक्ट करे या किसी जानकर से अपनी साइट जाँच करवा ले आप हमें भी कमैंट्स कर सकते है 

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel