अमेरिका को परमाणु हमले का डर उत्तर कोरिया हमला कर सकता है america uttar korea ki ladai


North korea treating with america NEWS उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग मौजूदा समय में अमेरिका के लिए सबसे बड़ी कठिनाई का सबब बन गए है अमेरिका और उत्तर कोरिया युद्ध ट्रंप परमाणु युद्ध उत्तर कोरिया उत्तर कोरिया और अमेरिका का युद्ध उत्तर कोरिया की ताकत उत्तर कोरिया और भारत उत्तर कोरिया अमेरिका न्यूज़ उत्तर कोरिया समाचार लाख समझाइश, साम, दाम, दंड, भेद, किसी तरह से उत्तर कोरिया अमरीका की कोई भी बात सुनने को राजी ही नहीं है।

ऐसे में अमेरिकी खुफिया एजेंसी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) का कहना है कि किम जोंग उन कोरियाई प्रायद्वीप को अपने गुलाम करने के इरादे से परमाणु हमला कर सकता है

CIA के निदेशक माइक पॉम्पेओ ने बोला कि ”उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग-उन प्रशासन का परमाणु मिसाइल प्रोग्राम न सिर्फ आत्मरक्षा के लिए है, बल्कि इसका प्रयोग वह कोरियाई प्रायद्वीप को अपने गुलाम करने के इरादे से आक्रमण के लिए कर सकता है। ” अमेरिकन इंटरप्राइज इंस्टीट्यूट में पॉम्पेओ ने कहा, “हम ऐसा मानते हैं कि किम जोंग उन परमाणु हथियारों का प्रयोग आत्मरक्षा से परे जाकर कर सकता है
Image result for अमेरिका को उत्तर कोरिया से परमाणु हमले का डर
 उन्होंने बोला कि किम दोनों कोरियाई राष्ट्रों को अपने गुलाम करने के इरादे से ‘आक्रमण’ के लिए परमाणु व पारंपरिक सैन्य बलों का प्रयोग कर सकता है।किम जोंग-उन सिर्फ पास परमाणु परीक्षण से शांत नहीं बैठेगा। उसका अगला कदम हथियारों के जखीरे को विकसित करना या एकसाथ कई मिसाइलों को दागने की क्षमता का विकास करना हो सकता है। ” उन्होंने कहा, “हमारा मिशन यह है कि वह जितने दिन हो सके, इस अभियान को टाले। ” कोरिया युद्ध का इतिहास

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel