एयरटेल पर 2 करोड़ रूपए से ज्यादा का जुर्माना airtel mobile complaint number bharti
24 December 2017
Airtel talk to airtel customer care number from other network देश की सबसे बड़ी कंपनी एयरटेल पर एक और मुसीबत आ गयी है | एक तरफ एयरटेल जियो के सस्ते प्लान के सामने टिकने की लगातार कोशिस कर रहा है वहीं दूसरी तरफ ग्राहकों की शिकायतों की वजह से अब एयरटेल को 2 करोड़ रूपए से ज्यादा का जुर्माना देना पड़ सकता है
बीते दिन आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI ने एयरटेल का आधार वेरिफिकेशन यानी eKYC लाइसेंस रद्द कर दिया था | इस लाइसेंस के रद्द होने के कारण अब एयरटेल ना ही सिम का आधार वेरिफिकेशन कर पाएगा और ना ही एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट खोल पाएगा | ग्राहकों ने एयरटेल पर आरोप लगाए है कि बिना उनके इज़ाज़त लिए उनका एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट खोला गया है
इसके साथ कई ग्राहकों के एलपीजी गैस सब्सिडी बिना उनके मर्ज़ी के एयरटेल पेमेंट बैंक में भेजे जा रहे है | रिपोर्ट्स की माने तो 23 लाख लोगो के एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट में कुल 47 करोड़ रूपए जमा किए जा चुके है | इस अकाउंट से कई लोग बिलकुल अनजान है | ताज़ा खबरों के अनुसार UIDAI एयरटेल पर 2 करोड़ रूपए से ज्यादा का फाइन लगा सकता है
आधार एक्ट के अनुसार, नियम उलंघन करने पर एक लाख रूपए प्रतिदिन फाइन लगाने का कानून है | हालांकि फाइनल अमाउंट एयरटेल और एयरटेल पेमेंट बैंक को ऑडिट करने के बाद बताया जायेगा | इसके साथ UIDAI ने कहा है यह सभी प्रोसेस होने तक एयरटेल eKYC से जुड़ी कोई काम नहीं कर पाएगा
बीते दिन आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI ने एयरटेल का आधार वेरिफिकेशन यानी eKYC लाइसेंस रद्द कर दिया था | इस लाइसेंस के रद्द होने के कारण अब एयरटेल ना ही सिम का आधार वेरिफिकेशन कर पाएगा और ना ही एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट खोल पाएगा | ग्राहकों ने एयरटेल पर आरोप लगाए है कि बिना उनके इज़ाज़त लिए उनका एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट खोला गया है
इसके साथ कई ग्राहकों के एलपीजी गैस सब्सिडी बिना उनके मर्ज़ी के एयरटेल पेमेंट बैंक में भेजे जा रहे है | रिपोर्ट्स की माने तो 23 लाख लोगो के एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट में कुल 47 करोड़ रूपए जमा किए जा चुके है | इस अकाउंट से कई लोग बिलकुल अनजान है | ताज़ा खबरों के अनुसार UIDAI एयरटेल पर 2 करोड़ रूपए से ज्यादा का फाइन लगा सकता है
आधार एक्ट के अनुसार, नियम उलंघन करने पर एक लाख रूपए प्रतिदिन फाइन लगाने का कानून है | हालांकि फाइनल अमाउंट एयरटेल और एयरटेल पेमेंट बैंक को ऑडिट करने के बाद बताया जायेगा | इसके साथ UIDAI ने कहा है यह सभी प्रोसेस होने तक एयरटेल eKYC से जुड़ी कोई काम नहीं कर पाएगा