कैसे करे अपने Root फ़ोन को वापिस Unroot
12 June 2016
Add Comment
एंड्राइड डिवाइस को रूट करके आप कस्टम रोम, कर्नेल, थीम्स आदि फायदे पा सकते हे और अपनी डिवाइस को हैकिंग डिवाइस बना सकते हे ! लेकिन इसके साथ ही आपके फ़ोन की वारंटी चली जाती हे ! यदि आपके पास भी रूट किया हुआ फ़ोन हे और आप वापिस उसकी वारंटी पाना चाहते हे या किसी अन्य कारण से आप अपने फ़ोन को वापिस unroot करना चाहते हे तो आज इस पोस्ट में, में आपको अपने फ़ोन को वापिस unroot करना सिखाऊंगा !
How To Unroot Android Phone
१. अपने डिवाइस पर Es File Explorer एप्प इनस्टॉल करे लेकिन इसे sd card में मूव ना करे !
२. एप्प ओपन करे और menu बटन पर tap करे !
३. tools पर tap करे और इसे on करने के लिए Root Explorer को सलेक्ट करे !
४. अब superuser आपसे एप्प के लिए grant privilege or root के लिए पूछेगा ! इसे allow की अनुमति दे !
५. अपने एप्प की main screen पर वापिस जाए और screen के ऊपरी कोने में (/) सेलेक्ट करे !
६. system > bin पर जाए और busybox एंव su फाइल खोजे और उन्हें डिलीट कर दे !यदि आपकों उनमे से कोई नहीं मिले तो अगले स्टेप पर जाए !
७. सिस्टम फोल्डर पर वापिस जाए और xbin फोल्डर खोले तथा वंहा (यदि मिले तो) busybox और एप्प फाइल को डिलीट कर दे !
८. अब दोबारा सिस्टम फोल्डर पर जाए और app फोल्डर को ओपन करे और फोल्डर में मोजूद the upeuser.apk फाइल को डिलीट कर दे !
९. इसके बाद डिवाइस को रीस्टार्ट करे तो यह आपको unroot दिखेगा !
0 Response to "कैसे करे अपने Root फ़ोन को वापिस Unroot"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅