सट्टा लगाकर ये महिला australian female cricket ipls india


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने एक महिला क्रिकेटर को सट्टेबाजी में संलिप्त होने का दोषी पाया है और उस पर 2 साल का सस्पेंडेड बैन लगाया है।
वर्ल्ड कप में सट्टा लगाकर फंसी यह ऑस्ट्रेलियन  क्रिकेटर
इस 24 वर्षीय क्रिकेटर का नाम हैं एंजेला रीकेस जो नैशनल क्रिकेट लीग में ACT मेटोयोर्स के लिए खेलती हैं। इस 24 वर्षीय क्रिकेटर का नाम हैं एंजेला रीकेस जो नैशनल क्रिकेट लीग में ACT मेटोयोर्स के लिए खेलती हैं।

एंजेला ने उसके ऐंटी करप्शन कोड के आर्टिकल 2.2.1 को तोड़ा है। रीकेस ने सट्टेबाजी मार्केट में 5 बार सट्टा लगाया था।

29 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के बीच खेले गए वर्ल्ड कप के फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच कौन होगा, इस पर रीकेस ने सट्टा लगाया था CA ने रीकेस को आधिकारिक फटकार लगाते हुए क्रिकेट मैच खेलने की इजाजत दे दी है। CA ने हालांकि यह शर्त भी रखी है कि वह दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगी

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel