रामदेव बोले- मैं चाहता तो पीएम बन सकता था
8 November 2015
योग गुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार को बयान दिया है कि अगर वे चाहते तो पीएम या सीएम तक बन सकते थे। लेकिन मैंने विश्वामित्र की तरह किसी और को राजा बनाने का रास्ता चुना। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए बाबा ने कहा कि देश में जो माहौल है, उस पर मोदी चिंतित हैं। वे कट्टरपंथियों को किसी प्रकार का सपोर्ट नहीं दे रहे हैं। कट्टरपंथी किसी भी संगठन में हों, अच्छे नहीं होते।
इससे पहले रांची में एक योग शिविर में बाबा ने कहा था कि काले होने की वजह से उन्हें नोबेल पुरस्कार नहीं मिला।
मैंने योग की मदद से कैंसर के कई रोगियों का इलाज किया है। अगर सफेद चमड़ी वाले किसी व्यक्ति ने ऐसा किया होता तो अब तक उसे नोबेल मिल चुका होता। रामदेव के इस बयान के दौरान झारखंड के सीएम रघुवर दास भी मौजूद थे।
मैंने योग की मदद से कैंसर के कई रोगियों का इलाज किया है। अगर सफेद चमड़ी वाले किसी व्यक्ति ने ऐसा किया होता तो अब तक उसे नोबेल मिल चुका होता। रामदेव के इस बयान के दौरान झारखंड के सीएम रघुवर दास भी मौजूद थे।