अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास गौतम गंभीर or yuvi राह पर cricket retirement news hindi


टीम इंडिया के दो सुपर स्टार रहे जहीर खान और वीरेंद्र सहवाग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। दोनों ही खिलाड़ी पिछले कई सालों से टीम से बाहर चल रहे थे। जहीर ज्यादातर चोटिल रहे जबकि सहवाग आउट ऑफ फॉर्म थे। टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके कई और भी ऐसे सितारे हैं जो या तो खराब फॉर्म के कारण या फिर चोटिल होकर टीम से बाहर चल रहे हैं। इनके भी संन्यास की अटकलें चल रही है। जानिए ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में....


टेस्ट 13 624 वनडे 125 2753 फॉर्मेट मैच विकेट टेस्ट 8 27 वनडे 30 34 ट्वेंटी20 5 10 फॉर्मेट मैच रन टेस्ट 56 4046 वनडे 147 5238 ट्वेंटी20 37 932 फॉर्मेट मैच विकेट टेस्ट 29 100 वनडे 120 173 ट्वेंटी20 24 28 फॉर्मेट मैच विकेट टेस्ट 17 44 वनडे 120 157 ट्वेंटी20 8 13 गौतम गंभीर: जारी है कोशिश 34 साल के हैं लेकिन नाउम्मीद नहीं, रणजी में दिल्ली की कप्तानी कर रहे हैं। एक साल पहले ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेले। दो साल पहले धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे खेले। मोहम्मद कैफ : खामोशी कायम संन्यास न भी ले तो फर्क नहीं, 9 साल से टीमइंडिया से बाहर हैं। सौरव गांगुली के नेतृत्व में कई शानदार पारियां खेली फिर नदारद आखिरी टेस्ट 30 जून-2 जुलाई 2006 को किंग्सटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले आखिरी वनडे 29 नवंबर 2006 को पोर्ट एलिजाबेथ में द.अफ्रीका के खिलाफ खेले। लक्ष्मीपति बालाजी : अब गेंदबाज के अलावा कोच की भूमिका में उम्र 34 साल, आखिरी टेस्ट 24-28 मार्च, 2005 को बेंगलुरू में पाकिस्तान के खिलाफ खेले। आखिरी वनडे 8 फरवरी 2009 को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेले। वे संन्यास न लेने के बाद भी गेंदबाजी कोच की भूमिका भी निभा रहे हैं। इरफान पठान : चोटिल ज्यादा खेल कम उम्र 31 साल, चोट के कारण टीम से बाहर रहे और फिर लौट नहीं सके। तीन साल से टीम से बाहर हैं। आखिरी टेस्ट 2008 में द.अफ्रीका के खिलाफ अहमदाबाद में खेले। आखिरी वनडे 4 अगस्त 2012 को पल्लेकल में श्रीलंका के खिलाफ खेले। गत सत्र में आईपीएल में उनका नहीं दिखा जलवा। आशीष नेहरा : अब कोई मौका नहीं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ब्रिगेड के भरोसेमंद तेज गेंदबाज अब 36 साल की उम्र में वापसी नहीं कर सकते हैं। आखिरी टेस्ट खेले हुए (विरुद्ध पाकिस्तान, रावलपिंडी) उन्हें 11 साल हो गए हैं। आखिरी वनडे मोहाली में पाकिस्तान के खिलाफ चार साल पहले खेले थे।

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel