एफबी का फ्री इंटरनेट अब हुआ फ्री बेसिक्सfree internet facebook app basics
1 October 2015
इस अभियान के उपाध्यक्ष क्रिस डेनियल्स ने बताया कि वर्तमान में जो लोग इंटरनेट डॉट ओआरजी ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके लिए इसका उपयोग जारी रहेगा। अब यह गूगल प्ले स्टोर पर ‘फ्री बेसेक्सि’ नाम से नजर आएगा। डेनियल्स ने बताया कि भारत समेत पूरे एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका में एक अरब से भी ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। इस सेवा से 17 देशों के कई मोबाइल ऑपरेटर कंपनियां जुड़ी हैं। भारत में इससे रिलायंस मोबाइल कंपनी जुड़ी हुई है। इसके तहत लोगों को बिना डेटा चार्ज के कुछ वेबसाइटों की एक्सेस दी जाती है। भारत में ऐसी 30 वेबसाइटें हैं, जिन पर जाने के लिए इस सेवा के तहत कोई डेटा शुल्क नहीं वसूला जाता।
भारत में 8 लाख यूजर
नेट न्यूट्रैलिटी को लेकर भारत में छिड़ी बहस के बीच करीब आठ लाख लोग इस सेवा के जरिये इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। डेनियल्स ने बताया कि अन्य भारतीय मोबाइल ऑपरेटरों से भी फेसबुक की इस सेवा से जुड़ने को लेकर बातचीत जारी है।
भारतीय भी करते हैं इस नि:शुल्क डाटा सेवा का इस्तेमाल