3,770 करोड़ ब्लैक मनी का खुलासा Black money totalling declared



ब्लैक मनी कानून की अनुपालन (कंप्लाएंस) सुविधा के तहत 638 खुलासों में 3,770 करोड़ रुपये की अघोषित विदेशी संपत्ति का पता चला है। खुलासा करने की समय-सीमा बुधवार को खत्म हो गई थी। यह जानकारी सामने आते ही इस पर राजनीतिक बहस शुरू हो गई। हालांकि वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि इन आंकड़ों का अंतिम मिलान होना बाकी है।’ बयान में कहा गया कि 31 दिसंबर तक इस रकम पर 30 पर्सेंट कर और 30 पर्सेंट का जुर्माना अदा करना होगा। 


 कांग्रेस का वार

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि 80 लाख करोड़ रुपये की राशि विदेश में जमा है। उन्होंने सत्ता में आने के 100 दिन के भीतर इस ब्लैक मनी को वापस ला कर हर नागरिक के खाते में 15 लाख रुपये जमा करने का वादा किया था... 16 महीने बाद हमें क्या मिला...सिर्फ 3,770 करोड़ रुपये। स्वतंत्रता दिवस पर मोदी ने कहा था कि 6,500 करोड़ रुपये की ब्लैक मनी आ चुकी है।’


 जेटली का पलटवार 

पटना में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पलटवार करते हुए कहा कि नए काला धन रोधी कानून की अनुपालन सुविधा के तहत 3,770 करोड़ रुपये का खुलासा हुआ है...वो 6,500 करोड़ रुपये अलग हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इसे झूठ करार देने से पहले अपनी समझ साफ करें... खासकर आप प्रधानमंत्री के लिए झूठा शब्द इस्तेमाल न करें।’

  खुलासे 
1 जुलाई को शुरू हुई थी योजना 30 सितंबर को हुई खत्म 638 लोगों ने किए खुलासे 

 3,770 करोड़ रुपये की दी जानकारी 30% टैक्स और 30% पेनल्टी देनी होगी इन्हें 200 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा खुलासा 

अब पता चलने पर 10 साल तक का सश्रम कारावास 120% टैक्स (एक तरह से संपत्ति जब्त करने की सजा) अब उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी, जिन्होंने विदेश में जमा काले धन या परिसंपत्तियों का खुलासा नहीं किया है।

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel