ऑनलाइन कंप्यूटर चलाना सीखे | Online Computer Courses in hindi class


इंटरनेट चलना फुल कोर्सेज घर से हिन्दी भाषा में आज बताएंगे कंप्यूटर कैसे चलता है बेसिक कंप्यूटर कंप्यूटर सीखना है घर बैठे कंप्यूटर सीखें मोबाइल में कंप्यूटर कैसे चलाएं कंप्यूटर क्या है Computer course online Basic computer course सरकारी कंप्यूटर कोर्स सरकारी नौकरी के लिए कंप्यूटर कोर्स बेसिक कंप्यूटर कोर्स इन हिंदी PDF Computer course certificate 12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची Computer courses Name

फ्री कंप्यूटर कोर्स 2021   


में आपको कंप्यूटर के फुल जानकरी सिखाऊंगा क्योकि आज का युग कम्प्यूटर का युग है.आज कम्प्यूटर किसी ना किसी रूप में हमारे जीवन से जुड़ा हुआ है. ऐसे में मस्तिष्क में कई बार यह प्रश्न उठता है कि आखिर कम्प्यूटर है क्या? 

आइये इसी प्रश्न का उत्तर ढूंढने का प्रयास करते हैं. आज का युग(समय) और आने बल समय इंटरनेट और कंप्यूटर सिस्टम पे आधारित हे इसलिए आप भले किसे भी फील्ड में हो जैसे - डॉक्टर, सैनिक, बैंकिंग या बकील भले कोई भी हो कंप्यूटर नॉलेज मास्ट हे ! इस कोर्स के बाद आप को में इंग्लिश कोर्स भी करवाऊंगा इसी साइट पे तो इस साइट का नाम अच्छे से याद कर ले Top.howFn.com यह कॉपी में लिख ले ये वेबसाइट आपके लिए उपयोगी साबित होगी चलो अब काम की बात करते हैं


कंप्यूटर क्या है what is Computer ?

कंप्यूटर में आख़िर ऐसा क्या है जो वो हर तरह के कार्य कर सकने में सक्षम है? कंप्यूटर की कार्यप्रणाली क्या है?


कम्प्यूटर एक ऐसा यंत्र,औजार या डिवाइस (device) है जो हमारे द्वारा दिये गये आंकड़ों (डाटा) को ग्रहण कर उस पर हमारे द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार काम करता है और हमें इच्छित परिणाम प्रदान करता है.

 जिन निर्देशों के आधार पर कम्प्यूटर काम करता है उन्हें हम प्रोग्राम (Program) कहते हैं.हिन्दी में कम्प्यूटर को संगणक भी कहा जाता है.कई बार कम्प्यूटर के लिये हम लोग पी.सी. (P.C) शब्द का भी प्रयोग करते हैं. पी.सी. एक अंग्रेजी शब्द है जिसका मतलब होता है 

पर्सनल कम्प्यूटर (Personal Computer) यानि व्यक्तिगत कम्प्यूटर.आपने शेयर्ड कम्प्यूटर (Shared Computer) का नाम भी सुना होगा.शेयर्ड कम्प्यूटर वह है जिसे कई भिन्न-भिन्न लोग उपयोग करते हैं.विशेष रूप से इसका तात्पर्य उस कम्प्यूटर से है, जो सार्वजनिक या साझा पहुँच के लिए उपलब्ध हों. जैसे शालाएँ, पुस्तकालय, इंटरनेट और गेमिंग कैफ़ेज़ और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पाए जाने वाले कम्प्यूटर.

Basics Computer course online 2021

कम्प्यूटर के संबंधित शब्दों से परिचय

कम्प्यूटर के विषय में और अधिक जानने से पहले आइये कम्प्यूटर से संबंधित तकनीकी शब्दावली से परिचित हो लें.

डाटा क्या है? (What is Data?)

आपने डाटा शब्द बहुत बार सुना होगा. इसका शाब्दिक अर्थ है आंकड़े लेकिन कम्प्यूटर के क्षेत्र में यह विभिन्न अर्थों में प्रयुक्त होता है.इसका अर्थ है कुछ तथ्य,अंक और सांख्यिकी का समूह, जिस पर प्रक्रिया करने से अर्थपूर्ण सूचना प्राप्त होती है.

जैसे आप किसी स्थान के पूरे महीने के तापमान के आंकड़े एक जगह रखें तो वह मासिक तापमान का आंकड़ा होगा, यानि टैम्परेचर डाटा.कभी कभी डाटा को रॉ डाटा (Raw Data) भी कहा जाता है.

इसका मतलब हुआ ऐसा डाटा जिस पर अभी कोई भी प्रक्रिया नहीं हुई है. लेकिन डाटा शब्द का उपयोग हमेशा गणितीय आंकड़ों के सन्दर्भ में ही हो यह कोई आवश्यक नहीं.

 अक्सर चित्र (Image) , वीडियो फाइल (Video File),फोटो (Photo),डोक्यूमैंट (Documents) आदि भी डाटा कहे जाते हैं.

प्रक्रिया क्या है ? (What is Process?)

डाटा जैसे- अक्षर, अंक, सांख्यिकी या किसी चित्र को सुव्यवस्थित करने या उनकी गणना करने को प्रक्रिया कहते हैं. किसी भी डाटा को अर्थपूर्ण जानकारी में बदलने के लिये उसे प्रक्रिया से गुजरना पड़ता हैं. इसके बाद इसे विभिन्न व्यक्ति (जिन्हें सूचना की आवश्यकता है) अपने अपने कार्य के अनुसार प्रयोग कर सकते हैं. 

जैसे यदि हम पिछ्ले उदाहरण के मासिक तापमान के डाटा की बात करें तो इस डाटा पर प्रक्रिया कर यह पता लगा सकते हैं इस महीने सबसे अधिक तापमान या सबसे कम तापमान क्या रहा या इस महीने का औसत तापमन क्या था.प्रक्रिया में निम्नालिखित पदो का समावेश होता है.

गणना :- जोडना, घटाना, गुणा करना, भाग देना,औसत करना.

तुलना :- बराबर, बड़ा,छोटा, शून्य, धनात्मक,ऋणात्मक.

निर्णय लेना (Decision Making) :- किसी शर्त या तर्क के आधार पर विभिन्न निर्णय लेना.

तर्क (Logic):- आवश्यक परिणाम को प्राप्त करने के लिए पदों का क्रम.

कंप्यूटर एक तेज, सटीक और कभी न थकने वाला यन्त्र है|

हालाँकि, Computer शब्द अंग्रेज़ी का एक अर्थपूर्ण शब्द है, जिसका अर्थ 'गणना कराने वाला' होता है, कुछ लोग कंप्यूटर शब्द को विस्तृत कर उसे परिभाषित करने की कोशिश करते हैं जैसे,

"Common Operating Machine Particularly Used in Technology Education and Research"

"A computer is an electronic device that manipulates information, or data. It has the ability to store, retrieve, and process data. You probably already know that you can use a computer to type documents, send email, play games, and browse the Web. You can also use it to edit or create  spreadsheets, presentations, and even videos. "

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel