AIPMT का रिजल्ट यहां देखें hindi news
18 August 2015
सीबीएसई ने ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। स्टूडेंट्स एक क्लिक करके यहां देख सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद यह परीक्षा सीबीएसई ने दोबारा आयोजित की थी। सुप्रीम कोर्ट ने रिजल्ट घोषित करने के लिए 17 अगस्त तक का समय दिया था।
जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वो बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं aipmt.nic.in
रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को डेट ऑफ बर्थ और रोलनंबर भरना होगा. आपको बता दें कि बोर्ड एआईपीएमटी की ओएमआर शीट और 'आंसर-की' पहले ही जारी कर चुका है. करीब 6.23 लाख स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. सुप्रीम कोर्ट के कहने पर परीक्षा 25 जुलाई को दोबारा आयोजित कराई गई थी.
इस परीक्षा के लिए देश भर में कुल 1,065 सेंटर्स बनाए गए थे. बता दें कि रोहतक में 'आंसर-की' लीक होने के चलते पहले हुई परीक्षा रद्द कर दी गई थी.
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद यह परीक्षा सीबीएसई ने दोबारा आयोजित की थी। सुप्रीम कोर्ट ने रिजल्ट घोषित करने के लिए 17 अगस्त तक का समय दिया था।
जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वो बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं aipmt.nic.in
रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को डेट ऑफ बर्थ और रोलनंबर भरना होगा. आपको बता दें कि बोर्ड एआईपीएमटी की ओएमआर शीट और 'आंसर-की' पहले ही जारी कर चुका है. करीब 6.23 लाख स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. सुप्रीम कोर्ट के कहने पर परीक्षा 25 जुलाई को दोबारा आयोजित कराई गई थी.
इस परीक्षा के लिए देश भर में कुल 1,065 सेंटर्स बनाए गए थे. बता दें कि रोहतक में 'आंसर-की' लीक होने के चलते पहले हुई परीक्षा रद्द कर दी गई थी.
aipmt result 2014 aipmt result 2012 name wise aipmt result 2011 merit list aipmt result date aipmt result 2012 answer key aipmt result 2012 pre aipmt result 2013 aipmt result 2015 answer key All India Pre-Medical / Pre-Dental Entrance Test