10 सब्जियों के बारे में खाएं मिलेंगी दुगनी ताकत | best vegetables for nutrition health
10 May 2023
healthy vegetables for weight loss healthy vegetables recipes best vegetables to eat raw best vegetables for bodybuilding best vegetables nutrition healthy vegetables recipes for weight loss best vegetables to juice veggies you should eat everyday
आज हम आपको इस लेख में उन सब्जियों के बारे में बता रहे है जिन्हें उबालने पर उनके पौष्टिक गुणों में वृद्धि होती है।
यह भी पढ़े- प्याज के टुकड़े को मोजे़ में रख कर सोने से ये होते है फायदे
1. गाजर (Carrot)
गाजर प्लेन पानी में मुठ्ठी भर गाजर काट कर डालें। इसमें एक चुटकी नमक और थोड़ी सी काली मिर्च मिक्स करें। फिर इसे उबाल कर खाएं, यह आपकी आंखों के लिये काफी पौष्टिक होगी।
2. चुकन्दर (Beet root)
चुकन्दर खून की कमी और पीरियड्स की समस्या को दूर रखने के लिये दिन में एक चुकन्दर उबाल कर खाना चाहिये। चुकन्दर को 3 मिनट से ज्यादा नहीं उबालना चाहिये।
3. आलू (Potato)
आलू जब भी आप आलू खाएं तो उसे उबाल कर ही खाएं क्योंकि उसमें कम कैलोरीज़ होती हैं।
4. बींस (Beans)
बींस को कम से कम 6 मिनट तक उबालें। फिर उसमें चुटकी भर नमक और काली मिर्च मिलाएं। उबली हुई बींस मधुमेह के लिये अच्छी होती है।
5. पालक (Palak)
वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर हरी पत्तेदार सब्जियों को उबाल कर खाया जाए तो उसकी ताकत दोगुनी बढ़ जाती है। खास तौर पर मेथी और पालक की सब्जियां।
6. स्वीट कार्न (Sweet Corn)
स्वीट कार्न को उबालने में काफी पानी और समय लगता है। पर इस को हम बिना उबाले खा भी नहीं सकते। स्वीट कार्न में पोषण और ढेर सारे रेशे होते हैं जो कि कब्ज को दूर रखता है।
7. शकरकंद (Sweet Potato)
शकरकंद में काफी सारा कार्ब होता है जो कि शरीर के लिये बेहद जरुरी है। अगर आप डाइटिंग पर हैं तो शकरकंद खाएं।
8. फूल गोभी (Cauliflower)
भाप में पकी हुई फूल गोभी काफी पौष्टिक मानी जाती है। ऐसा करने पर इसमें मौजूदा न्यूट्र्रियन्ट्स और विटामिन्स नष्ट नहीं हो पाते।
9. पत्ता गोभी (Cabbage)
पत्ता गोभी जब उबाल कर खाई जाती है, तो उसका टेस्ट और भी ज्यादा बढ़ जाता है। उबालने के लिये जिस पानी का उपयोग किया गया हो, उसा प्रयोग कर लेना चाहिये क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा पोषण होता है।
10. ब्रॉकली (Broccoli)
ब्रॉकली को उबाल कर खाने में ज्यादा टेस्ट मालूम पड़ता है। अगर आपको यह डिश सादी ही खानी हो तो उबालते समय इसमें थोड़ा सा ऑलिव ऑयल मिला लें।
यह भी पढ़े- प्याज के टुकड़े को मोजे़ में रख कर सोने से ये होते है फायदे
1. गाजर (Carrot)
गाजर प्लेन पानी में मुठ्ठी भर गाजर काट कर डालें। इसमें एक चुटकी नमक और थोड़ी सी काली मिर्च मिक्स करें। फिर इसे उबाल कर खाएं, यह आपकी आंखों के लिये काफी पौष्टिक होगी।
2. चुकन्दर (Beet root)
चुकन्दर खून की कमी और पीरियड्स की समस्या को दूर रखने के लिये दिन में एक चुकन्दर उबाल कर खाना चाहिये। चुकन्दर को 3 मिनट से ज्यादा नहीं उबालना चाहिये।
3. आलू (Potato)
आलू जब भी आप आलू खाएं तो उसे उबाल कर ही खाएं क्योंकि उसमें कम कैलोरीज़ होती हैं।
4. बींस (Beans)
बींस को कम से कम 6 मिनट तक उबालें। फिर उसमें चुटकी भर नमक और काली मिर्च मिलाएं। उबली हुई बींस मधुमेह के लिये अच्छी होती है।
5. पालक (Palak)
वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर हरी पत्तेदार सब्जियों को उबाल कर खाया जाए तो उसकी ताकत दोगुनी बढ़ जाती है। खास तौर पर मेथी और पालक की सब्जियां।
6. स्वीट कार्न (Sweet Corn)
स्वीट कार्न को उबालने में काफी पानी और समय लगता है। पर इस को हम बिना उबाले खा भी नहीं सकते। स्वीट कार्न में पोषण और ढेर सारे रेशे होते हैं जो कि कब्ज को दूर रखता है।
7. शकरकंद (Sweet Potato)
शकरकंद में काफी सारा कार्ब होता है जो कि शरीर के लिये बेहद जरुरी है। अगर आप डाइटिंग पर हैं तो शकरकंद खाएं।
8. फूल गोभी (Cauliflower)
भाप में पकी हुई फूल गोभी काफी पौष्टिक मानी जाती है। ऐसा करने पर इसमें मौजूदा न्यूट्र्रियन्ट्स और विटामिन्स नष्ट नहीं हो पाते।
9. पत्ता गोभी (Cabbage)
पत्ता गोभी जब उबाल कर खाई जाती है, तो उसका टेस्ट और भी ज्यादा बढ़ जाता है। उबालने के लिये जिस पानी का उपयोग किया गया हो, उसा प्रयोग कर लेना चाहिये क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा पोषण होता है।
10. ब्रॉकली (Broccoli)
ब्रॉकली को उबाल कर खाने में ज्यादा टेस्ट मालूम पड़ता है। अगर आपको यह डिश सादी ही खानी हो तो उबालते समय इसमें थोड़ा सा ऑलिव ऑयल मिला लें।