लाल कपड़ा दिखाकर रोकी Train गांववालों ने टल गया बड़ा एक्सीडेंट


रांची. गांव के लोगों के कारण रांची से दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस का एक्सीडेंट होने से बच गया। शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे गोला स्टेशन( रांची से करीब 50 किलोमीटर) से कुछ दूर रायपुरा गांव के पास 25 हजार वोल्ट का ओवर हेड एक्सटेंशन तार टूटकर गिर गया था। इसे देखकर वहां करीब 50 लोग जमा हो गए। तभी सामने से गरीब रथ आती दिखी। गांववालों ने तुरंत लाल कपड़ा दिखाकर ट्रेन को रोक दिया। अगर ट्रेन कुछ और आगे बढ़ जाती तो वह करंट की चपेट में आ जाती।



मुरी-बरकाकाना रूट रहा बाधित
रायपुरा गांव के पास 25 हजार वोल्ट की ओवर हेड एक्सटेंशन तार टूटने से मुरी-बरकाकाना रूट पूरी तरह बाधित हो गया। इसके बाद लाइन को जोड़ने में लगभग डेढ़ घंटे लग गए। इससे रांची से दिल्ली जा रहे पैसेंजर्स को काफी परेशानी हुई। पैसेंजर्स ने कहा कि गांव के लोगों के कारण बड़ा एक्सीडेंट होने से बच गया। इधर, मुरी-बरकाकाना रेलवे रूट बाधित होने के कारण जम्मू से आने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस के पैसेंजर्स पर भी इसका असर पड़ा। इस ट्रेन के पैसेंजर पांच घंटा लेट रांची स्टेशन पहुंचे। शाम 7:52 बजे गरीब रथ एक्सप्रेस को दिल्ली के लिए रवाना किया गया।

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel