वॉट्सऐप लॉक बैकअप tips backup whatsapp massage


अगर आप फोन बदलना चाहते हैं या फिर उसे फॉर्मेट करना चाहते हैं, लेकिन आपको वॉट्सऐप के मैसेज डिलीट हो जाने का डर है तो उसके लिए वॉट्सऐप का बैकअप बना कर रखा जा सकता है

ऐसे लें मैसेज बैकअप 

> Settings > Chat Settings > Chat Backup> Back Up Now (ios यूजर्स)
> Settings > Chat settings >Backup conversations (एंड्रॉइड यूजर्स)
इस शॉर्टकट से वॉट्सऐप की मीडिया फाइल्स कॉपी नहीं होंगी। उसके लिए फाइल मैनेजर में जाकर /sdcard/WhatsApp/Media पर जाकर मीडिया फाइल्स को अलग से कॉपी करना होगा।


वॉट्सऐप के मैसेज लॉक करना :
वॉट्सऐप के मैसेज लॉक करने के लिए एक थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना होगा। 'WhatsApp Lock' नाम के इस ऐप को गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है। गूगल प्ले पर ये ऐप फ्री में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है

इस ऐप के अलावा, App Lock भी उपलब्ध है जो ना सिर्फ वॉट्सऐप बल्कि बाकी सभी ऐप्लिकेशन लॉक किए जा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर इस ऐप की मदद से गैलरी, फोटोज, वीडियोज, मैसेज सभी पर पासवर्ड सेट किया जा सकता है। इसके बाद इन्हें खोलने के लिए यूजर को पासवर्ड डालना होगा। ये ऐप्स गूगल प्ले पर फ्री में उपलब्ध हैं

इस ऐप का एक वर्जन ब्लैकबेरी यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है। Lock for WhatsApp ऐप को ब्लैकबेरी स्टोर पर सर्च करें।

लास्ट सीन हाइड करना :

वॉट्सऐप में लास्ट सीन (आखिरी बार कम वॉट्सऐप देखा गया उसका समय) हाइड किया जा सकता है। इसके बाद किसी भी यूजर को ये नहीं दिखेगा की आपने कब लॉगइन किया था।

एंड्रॉइड यूजर्स : एंड्रॉइड फोन में अगर आपने वॉट्सऐप के वर्जन को अपडेट कर लिया है तो इसमें कई लेटेस्ट विकल्प मिलेंगे। इसमें फोटो से लेकर लास्ट सीन तक कई प्राइवेसी सेटिंग्स मिल जाएंगी।

हाइड करने के लिए : settings> account> privacy> lastseen

यहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे। Everyone, My contacts, Nobody जैसे विकल्प मिलेंगे। इनमें से Nobody पर क्लिक करते ही आपका लास्ट सीन टाइमस्टैम्प पूरी तरह से हाइड कर दिया जाएगा।

iOS यूजर्स : एप्पल आईफोन यूजर्स के लिए लास्ट सीन हाइड करने का फीचर काफी पहले से उपलब्ध है

आईफोन में लास्ट सीन टाइमस्टैम्प सभी यूजर्स से एकसाथ हाइड किया जा सकता है

हाइड करने के लिए : Settings > Chat settings > Advanced> ‘Last Seen Timestamp’
यहां लास्ट सीन टाइमस्टैम्प को हाइड किया जा सकता है

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel