डिजिटल इंडिया क्या है?..जाने सब कुछ
30 June 2015
एक ऐसा कार्यक्रम है जिसके लिए सरकार ने 1,13,000 करोड़ का बजट रखा है। इस कार्यक्रम के तहत 2.5 लाख पंचायतों समेत छ: लाख गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ने का लक्ष्य है और सरकार की योजना 2017 तक यह लक्ष्य पाने की है। अब तक इस योजना के तहत 55 हजार पंचायतें जोड़ी गई हैं।इन पंचायतों को ब्रॉडबैंड से जोड़ने पर 70 हजार करोड़ रुपए के बजट का प्रस्ताव है। इसके साथ ही 1.7 लाख आईटी पेशेवर तैयार करना भी लक्ष्य है। इसके लिए केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक स्किल डेवलपमेंट योजना की शुरुआत की है जो कि देश के लोगों को सरकार से सीधे जुड़ने में मददगार हो।
मोदी सरकार इस स्कीम के जरिए सभी ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड से जोडऩा चाहती है। इसके अलावा, ई-गर्वनेंस को बढ़ावा देना और पूरे भारत को इंटरनेट से कनेक्ट करना इस मुहिम का मुख्य लक्ष्य है। जब केंद्र सरकार ने देश को डिजिटल बनाने का विजन सबके सामने रखा तो उद्योग जगत ने भी एक सुर में कहा कि भारत को डिजिटल बनाने के इस मिशन में हम सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे।पीएम ने ई-हेल्थ, ई-एजुकेशन और डिजिटल लॉकर जैसी कई योजनाओं को लॉन्च किया। देश को डिजिटल बनाने के लिए देश और दुनिया के 12 सीईओ मंच पर आए। इस मौके पर आए बिजनेसमैन्स ने 1 से 10 साल के अंदर 4.5 लाख करोड़ रुपए निवेश और 18 लाख लोगों को नौकरियां देने का वादा किया। इन 12 सीईओ की कंपनियों की मार्केट कैप 25.38 लाख करोड़ रुपए है।
इस मौके पर रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी, उनकी बेटी ईशा अंबानी, उनका बेटा आकाश अंबानी, टाटा ग्रुप के चेयरमैन सायरस मिस्त्री, विप्रो के प्रमुख अजीम प्रेमजी, रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी, हीरो मोटोकॉर्प के एमडी पवन मुंजाल, वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला सहित देश के कई दिग्गज कारोबारी भी मौजूद रहे।
बड़े सीईओ के बड़े-बड़े वादे....
> 2.5 लाख करोड़ का निवेश और 5 लाख रोजगार देंगे रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी।
> 60 हजार आईटी प्रोफेशनल को नौकरी देंगे टाटा के साइरस मिस्त्री।
> 45 हजार करोड़ नेटवर्क, वाई फाई पर, 13 हजार करोड़ डिजिटल इंडिया में निवेश करेंगे आदित्य बिड़ला के कुमार मंगलम बिड़ला।
> 10 हजार करोड़ का निवेश करेंगे रिलायंस एडीएजी के अनिल अंबानी।
> 1 लाख करोड़ निवेश करेंगे भारती ग्रुप के सुनील भारती मित्तल ने।
> 40 हजार करोड़ निवेश करेंगे और एलसीडी पैनल का प्लांट लगाएंगे वेदांता के अनिल अग्रवाल
> 1 लाख नौकरियां देंगे और चायनीज मोबाइल से सस्ते फोन बनाएंगे लावा के हरिओम राय।
> 3 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश करेंगे और 2 लाख नौकरियां देंगे डेल्टा के सीईओ पिंग चेंग।
करोड़ों के निवेश का एलान
> सायरस मिस्त्री 8 लाख करोड़
> मुकेश अंबानी 3.25 लाख करोड़
> कुमार मंगलम बिड़ला 2.5 लाख करोड़
> अनिल अंबानी 1.70 लाख करोड़
> सुनील भारती मित्तल 1.69 लाख करोड़
> अजीम प्रेमजी 1.36 लाख करोड़
> अनिल अग्रवाल 52 हजार करोड़
> पवन मुंजाल 50 हजार करोड़
> हरि ओम राय 290 करोड़
> मिकियो कातायामा 1.39 लाख करोड़
> पिंग चेंग 1.13 लाख करोड़
> डॉ. बर्नार्ड गेर्बर 3.36 लाख करोड़