सैमसंग मोबाइल कीमत 4 जी 2021 samsung mobile ki kimat kitni hai price


Samsung mobile 4g price 5000 to 10000 hindi me - सैमसंग 4 जी मोबाइल कीमत और सुविधाओं आज आपको 5 हज़ार से 10 हज़ार की रेंज में बेहतरीन 4जी मोबाइल फोन के बारे में बताने वाला हूँ जो आपकी लाइफ बदल देंगे दोस्तों उससे पहले आपको बताना चाहूंगा की भारत किसी भी कंपनी के लिए व्यापार करने के उदेश से सबसे बेहतरीन मार्किट मना जाता है यहाँ वीवो हो या ओप्पो या सबसे महगी एप्पल सभी को अपने हैंडसेट भारतीय ग्राहक के अनुसार बनाने होते है दाम काम और चलने में उत्तम हर ग्राहक की पसंद होती है

2021 samsung mobile ki kimat kitni hai price


सैमसंग ने सोमवार को Samsung गैलेक्सी M20 और M10 4जी स्मार्टफोन मार्किट में उतारे है जिसकी शुरुआती कीमत क्रमश: 10,990 रुपए और 7,990 रुपए है

कंपनी ने शाओमी की रेडमी सीरीज को टक्कर देने के लिए गैलेक्सी एम सीरीज पेश की है गौरतलब है कि बीते 2 सालों में शाओमी ने सैमसंग को कड़ी टक्कर दी है फिलहाल स्मार्टफोन बिक्री के मामले में सैमगंस को पिछाड़कर शाओमी 1st नंबर पर है

New गैलेक्सी एम सीरीज डिवाइसेज अमेजन इंडिया पर 6 फरवरी से उपलब्ध होगा ये इंफिनिटी वी-डिस्प्ले और गैलेक्सी एम20 स्मार्टफोन में सैमसंग ने  Exynos 7904 प्रोसेसर दिया है, जबकि एम10 में Exynos 7870 प्रोसेसर दिया है।  अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ डुअल कैमरा और एक नया सैमसंग एक्सपीरिएंस यूएक्स से लैस होंगे

सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष असीम वारसी ने कहा, 'आज के युवा ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं, जो बेहद तेज हो, ज्यादा चले और नवीनतम प्रौद्योगिकीयों से लैस हो। ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण हमारे डीएनए का एक हिस्सा है और नई गैलेक्सी एम श्रृंखला उस प्रतिबद्धता का एक मूर्त रूप है।'

गैलेक्सी एम 10 कीमत कैमरा 


गैलेक्सी एम10 में 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है जबकि गैलेक्सी एम20 में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी मौजूद है। दोनों ही स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जो वाइड सेंसर के साथ आता है। गैलेक्सी एम10 में फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि एम20 में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर आधारित यूआई मिलता है।

गैलेक्सी एम 20 कीमत कैमरा 


गैलेक्सी एम20 में एफएचडी प्लस 6.3 इंच का इंफिनिटी-वी डिस्प्ले है, जबकि गैलेक्सी एम10 में 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। गैलेक्सी एम20 के 4जीबी प्लस 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपए है, जबकि 3जीबी प्लस 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपए है। गैलेक्सी एम10 के 3जीबी प्लस 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपए और 2जीबी प्लस 16जीबी वेरिएंट की कीमत 7,990 रुपए है। 

0 Response to " सैमसंग मोबाइल कीमत 4 जी 2021 samsung mobile ki kimat kitni hai price"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel