सुप्रीम कोर्ट फैसला कर्नाटक चुनाव पर


supreme court decision on karnataka bjp BS Yeddyurappa's आज की 10:30 बजे sc की सुनवाई क्या शुरू होगी दरअसल पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और यदुरप्पा को 15 मई और 16 मई को जो यदुरप्पा ने जो पत्र लिखा था राज्यपाल को उसको देखने के लिए कहा था

दर्शकों को बता दूं बता दूं कि वह लेटर मैंने देख लिया है 15 मई और 16 मई का 15 मई का जो लेटर है जो यदुरप्पा ने राज्यपाल को लिखा है उसमें उन्होंने सरकारिया कमीशन की रिपोर्ट का हवाला दिया और कहा कि हम karnataka bjp सिंगल लार्जेस्ट पार्टी है और हमारे पास 104 विधायक हैं इसके अलावा हमारे पास अन्य का समर्थन प्राप्त है हमें सरकार बनाने की इजाजत दी जाए पर इसमें किसी भी विधायक का नाम नहीं लिखा हुआ है जो दूसरा उन्होंने 16 मई को लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि इस पार्टी का लीडर हूं मै और हमें सरकार बनाने की इजाजत दी जाए और जो बहुमत होगा वह हम सदन में उसे पास कर लेंगे वह प्रोटेस्ट में है वह हम कर लेंगे

कर्नाटक का cm बनने के 24 घंटे में
 किसानों की कर्ज माफी का ऐलान कर दिया गया karnataka bjp cm BS Yeddyurappa's मुख्यमंत्री बनते ही ताबड़तोड़ शुरू कर दिया वेदर के एसपी और डीएम राजा का भी उन्होंने ट्रांसफर कर दिया

सुप्रीम कोर्ट को आज फैसला लेना है
  1. क्या bjp ने विधायक को पैसे का पहुंचाये है 
  2. दूसरा क्वेश्चन यह है कि क्या 15 दिन का टाइम देना मुनासिब था क्या इससे हॉर्स ट्रेडिंग नहीं बनेगी या कॉन्स्टिट्यूशनल जो अरेंजमेंट है वह फेल नहीं होगा 
  3. तीसरा है कि क्या शपथ के पहले कोई विधायक या सांसद इस केस में शामिल था
सरकार बनाने को लेकर बीजेपी की ओर से क्या दावे दिया गए थे और क्यों कांग्रेस गठबंधन को राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए पहला विकल्प नहीं समझा इसी वजह से कांग्रेस विधायकों के टूटने के चलते दोनों पार्टियां अपने विधायकों को बेंगलुरु कर दिया है

 BJP का यह कहना है कि समर्थन तो हमें विधानसभा के अंदर ही साबित करना है अदालत ने साबित करने की जरूरत नहीं है दूसरी तरफ कांग्रेस के विधायकों को बचाने में जुटे हुए कांग्रेस के विधायक हैदराबाद पहुंच गए हैदराबाद में बस पहुंच चुकी है और चारों तरफ मीडिया का जमावड़ा इस समय आप देख सकते हैं और कांग्रेस के नेता भी पहुंचे हुए है इन विधायकों को अगवानी करने के लिए

0 Response to "सुप्रीम कोर्ट फैसला कर्नाटक चुनाव पर "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel