SBI PNB bank होली से एक दि‍न पहले लोगों को झटका दे दि‍या home loan interest rate


news home loan interest rate होली से एक दि‍न पहले ही देश के सबसे बड़े बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडि‍या (एसबीआई) और पीएनबी ने लोगों को झटका दे दि‍या है। एसबीआई ने MCLR की दर को 0.25 फीसदी तक बढ़ा दि‍या है। जबकि पीएनबी ने MCLR की दर में 0.15 फीसदी की बढ़ोतरी की है। दोनों बैंकों के इस कदम से होम लोन से लेकर ऑटो लोन , बिजनेस लोन सभी महंगे हो जाएंगे। बैंकों की ओर से बढ़ाई गई दरें 1 मार्च 2018 से लागू हो गई हैं। 

किन पर तुरंत होगा असर

जो भी नए कस्टमर बैंक से लोन लेने जाएंगे, उन्हें अब आज से कर्ज महंगा मिलेगा। इसके अलावा जिन कस्टमर के लोन फ्लोटिंग रेट पर हैं, उनकी ईएमआई बढ़ जाएगी। हालांकि जिन लोगों  ने एक साल , 2 साल और 3 साल के फिक्सड एमसीएलआर रेट पर कर्ज लिया है, उनकी ईएमआई तुरंत नहीं बढ़ेगी। उन्हें लोन पीरियड के आधार पर ईएमआई बाद में बढ़ेगी।

बेस रेट पर लोन लेने वालों की नहीं बढ़ेगी ईएमआई 


जिन लोगों ने बेस रेट पर लोन लिया है उन पर इसका कोई असर नहीं होगा। यानी उनके लोन की ईएमआई पर कोई असर नहीं होगा। इसका कारण यह है कि एसबीआई और पीएनबी ने सिर्फ एमसीएलआर की दर को बढ़ाया है। बेस रेट में कोई बदलाव नहीं किया है।  

आने वाले दिनों में और महंगा हो सकता है कर्ज 


पंजाब और सिंध बैंक के पूर्व जीएम जीएस बिंद्रा ने moneybhaska.com को बताया अब तक हम इंटरेस्‍ट रेट का साइकल कम इंटरेस्‍ट रेट की ओर देख रहे थे। लेकिन अब इंटरेस्‍ट रेट को लेकर रिवर्स ट्रेंड के संकेत मिल रहे हैं। इसका मतलब है कि आने वाले समय में कर्ज ओर महंगा हो सकता है। इसके दो प्रमुख कारण हैं। पहला पहला अमेरिका के फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल इंटरेस्‍ट रेट बढ़ाने के संकेत मिलना और दूसरा देश में महंगाई बढ़ना। बैंक लेडिंग रेट के साथ ही डिपॉजिट रेट भी बढ़ा रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर से हम ऊंची ब्‍याज दरों के दौर में लौट रहे हैं। 

एसबीआई ने अप्रैल 2016 के बाद पहली बार बढ़ाया एमसीएलआर 


एसबीआई ने अप्रैल 2016 के बाद पहली बार एमसीएलआर में इजाफा किया है। अप्रैल 2016 से ही रिजर्व बैंक ने एमसीएलआर शुरू किया था। इससे पहले बुधवर को एसबीआई ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट और टर्म डिपॉजिट पर ब्‍याज दरों में बढ़ोत्‍तरी की है। अलग-अलग मैच्‍योरिटी की 9 एफडी पर ब्‍याज दरों में 0.10% से 0.50% तक की बढ़ोत्‍तरी की गई है। एक करोड़ रुपए से कम के डिपॉजिट पर दरें बढ़ाईं गईं हैं। 

लोन अवधि के हि‍साब से नई दरें
 
एसबीआई ने गुरुवार को अपने एमसीएलआर की दरों में इजाफा करने का ऐलान कि‍या है। इसकी वजह से होम लोन, कार लोन, टू-व्‍हीलर लोन आदि‍ की ईएमआई में बढ़ोतरी हो जाएगी।
 
पीरि‍यड
SBI की मौजूदा दरSBI की नई दरPNB की नई दरPNB की पुरानी दर
ओवर नाइट7.70%7.80%7.80%7.65%
1 माह7.807.807.95%7.80%
3 माह7.857.858.10%7.95%
6 माह7.908.008.25%8.10%
1 साल8.058.258.30%8.15%
2 साल
8.058.258.45%8.30%
3 साल8.108.358.60%8.45%
होम लोन पर कितना असर--
 
होम लोन की अवधि 20 साल और अमाउंटपुराना इंटरेस्ट रेटनया इंटरेस्ट रेटमौजूदा ईएमआआईनई ईएमआई

सालाना जेब पर कितना असर
20 लाख रु8.10%8.35%16853रु17167रु3768 रु

कार लोन पर कितना असर----
कार लोन की अवधि 5 साल और अमाउंटपुराना इंटरेस्ट रेटनया इंटरेस्ट रेटमौजूदा ईएमआआईनई ईएमआईसालाना जेब पर कितना असर
5 लाख रु9.10%9.35%10403रु10464रु732 रु

0 Response to "SBI PNB bank होली से एक दि‍न पहले लोगों को झटका दे दि‍या home loan interest rate"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel