बड़ा खुलासा 2000 रुपये के नोट वापस ले सकता है आरबीआई note ban News today


SBI NEWS स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में आरबीआई के हवाले से  रिजर्व बैंक ने कहा है कि वह 2000 रुपये के नोट या तो वापस ले सकता है या उसकी छपाई बंद कर सकता है 2000 rs note ban news indian 2000-rupee note security features 200rupees note 500 note 200 note 2000 note ban news today 2000 note ban date 2000 note news today 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में आरबीआई के हवाले से कहा गया है कि 2000 रुपये के नोट के लेनदेन में परेशानी को देखते हुए आरबीआई ने सावधानी बरतते हुए या तो उसकी छपाई बंद कर दी हो या बाजार में तरलता की स्थिति सामान्य होने के बाद सप्लाई कम कर दी हो

 एसबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में लोकसभा में पेश आरबीआई की सालाना रिपोर्ट के आंकड़ों के मिलान के बाद यह तथ्य सामने आया है कि मार्च 2017 तक 3501 अरब रुपये की छोटी करेंसी बाजार में चलन में थी।

इसका तात्पर्य यह है कि 8 दिसंबर तक 13324 अरब रुपये मूल्य के बराबर बड़ी करेंसी चलन में थी वित्त मंत्रालय द्वारा हाल ही में लोकसभा को दी गई जानकारी का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि 8 दिसंबर तक आरबीआई ने 500 रुपये के 169570 लाख नोट छापे हैं और 2000 रुपये के नोट 36540 लाख। इनका कुल मूल्य 15787 अरब रुपये है।


 रिपोर्ट के लेखक सौम्या कांति घोष ने कहा कि इसका मतलब यह हुआ कि आरबीआई ने कुल 2463 अरब रुपये मूल्य के 2000 के नोट तो छापे, लेकिन उन्हें बाजार तक नहीं पहुंचाया गया

0 Response to "बड़ा खुलासा 2000 रुपये के नोट वापस ले सकता है आरबीआई note ban News today"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel