सोने का रेट में गिरावट हुआ सस्ता आज का भाव gold rate today prices silver


gold rate today prices silver सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खुशखबरी से कम नहीं है, क्योंकि आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग से सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में सोमवार को गिरावट देखने को मिली।

 सोने का भाव 75 रुपए गिरकर 30,700 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठाव के कारण चांदी 350 रुपए फिसलकर 40,800 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। राष्ट्रीय राजधानी में, 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 75-75 रुपए गिरकर क्रमश: 30,700 और 30,550 रुपए प्रति दस ग्राम रहा।

सप्ताहांत शनिवार को कीमती धातु के भाव 325 रुपए चढ़े थे। हालांकि, गिन्नी 24,700 रुपए प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रही। चांदी हाजिर कीमत 350 रुपए गिरकर 40,800 प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलिवरी 250 रुपए गिरकर 39,900 प्रति किलोग्राम पर आ गई। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपए और बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा के स्तर पर स्थिर रहा।

0 Response to "सोने का रेट में गिरावट हुआ सस्ता आज का भाव gold rate today prices silver"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel