ट्विटर ने गुरमीत राम रहीम अकाउंट पर रोक लगा दी है.Ram Rahim's Twitter account withheld in India


डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को यौन शोषण के दो मामलों में दोषी पाए जाने पर 20 साल जेल की सजा सुनाई गई. सजा सुनाए जाने के कुछ दिन बाद ही ट्विटर ने उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर रोक लगा दी है. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर राम रहीम के अकाउंट को जब सर्च किया गया तो उस पर यह संदेश आया कि 'भारत में गुरमीत राम रहीम के खाते पर रोक लगा दी गई है.'

 Ram Rahim's Twitter account withheld in India
ट्विटर ने इस बारे में कहा है कि 'हमारा हमेशा प्रयास रहा है कि सेवा को सभी तक सब जगह पहुंचाया जाए, अगर हमें किसी अधिकृत संस्था से किसी के खिलाफ कोई वैध अनुरोध मिलता है तो, किसी देश में कुछ सामग्री पर समय समय पर रोक लगाई जा सकती है.'

ट्विटर के मुताबिक, अगर किसी यूजर ने टाइमलाइन या ट्विटर में कहीं और ग्रेडेड आउट यूजर को देखा तो उस खास अकाउंट को किसी देश विशेष तौर पर रोक दिया जाता है, इस मामले में राम रहीम का अकाउंट भारत में रोक दिया गया है. ट्विटर के अनुसार अगर किसी कारणवश ट्विटर पर कोई अकाउंट रोका जाता है, उसकी प्रोफाइल ग्रे कलर में बदल जाती है.

ज्ञात हो गुरमीत राम रहीम को पन्द्रह साल पुराने यौन शोषण के दो मामलों में दोषी ठहराया है. जिसके बाद राम रहीम पर 30 लाख रूपए के जुर्माने के साथ 20 साल की सजा हुई है.

0 Response to "ट्विटर ने गुरमीत राम रहीम अकाउंट पर रोक लगा दी है.Ram Rahim's Twitter account withheld in India"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel