पुलिस भर्ती जानकारी दरोगा सब इंस्पेक्टर कैसे बने उपनिरीक्षक Police vacancy Recruitment si ki taiyari


Sub inspector exam के बारे में जानकारी सब इंस्पेक्टर को Hindi Meaning उपनिरीक्षक होता है या दरोगा कहते है Indian Police bharti हेतु तैयारी तो सभी करते है परन्तु यह सपना कुछ ही लोगो का पूरा हो पाता है तो अगर आप भी भारतीय पुलिस सेवा में जाना चाहते हो तो mahila police bharti 2017 और police bharti ke liye kya karna chahiye ये सब police ki bharti up mp police ki bharti kab hai या होगी ये जानना जरुरी बनता है police ki vardi mp mahila police bharti mahila police bharti gujarat अगर आपको ये नहीं पता तो टेंशन ना ले हम आपको top. howfn वेबसाइट सब बतायेगे

 How to prepare for si physical test 

 पुलिस si preparation भर्ती हेतु संशोधन के अनुसार सामान्य वर्ग में पुरुष उम्मीदवारों के लिए height 172 सेमी. कद जबकि आरक्षित श्रेणियों के पात्र उम्मीदवारों के लिए नवीनतम आरक्षण नीति के अनुसार 169 सेमी. कम से कम शारीरिक मानक तय किये गए है

 इसी प्रकार बिना फुलाये छाती में 83 सेमी. और फुलाकर 87 सेमी. सामान्य वर्ग के लिए के अलावा आरक्षित श्रेणियों के लिए 81 सेमी. बिना फुलाए और 85 सेमी. फुलाकर तय की गई है। महिला उम्मीदवारों के मामले में सामान्य वर्ग के लिए 160 सेटी. जबकि आरक्षित श्रेणियों के लिए 157 सेमी कद तय किया गया है। सभी पात्र उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा से गुजरना होगा, जो अधिकतम 15 अंकों की होगी

शारीरिक दक्षता टेस्ट दौड़ 

इसमें पुरुष उम्मीदवार में टेस्ट दौड़ 5 किमी. और पूरा करने का समय 25 मिनट होगा। महिला उम्मीदवार की टेस्ट दौड़ 2.5 किमी. और पूरा करने का समय 15 मिनट होगा। भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवारों को शारिरिक परीक्षा के साथ लिखित परीक्षा भी पास करनी होगी। लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होंगें,और प्रत्येक प्रश्न0.60 अंक का होगा।प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 0.15 अंक की कटौती की जाएगी। परीक्षा का समय 90 मिनट होगा। परीक्षा में पास होने पर उम्मीदवारों को दस्तावेजों के साथ जांच के लिए बुलाया जाएगा।

पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती प्रक्रिया-

आयोग को चयन प्रक्रिया के प्रबंधन के लिए कंप्यूटर आधारित एक प्रबंधन सूचना प्रणाली अपनानी होगी, जिसमें वह आनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने, प्रक्रिया करने, पूरी भर्ती प्रक्रिया में चयन व चयनित सूची बनाएगा | इस प्रक्रिया के आधार पर चयन किया जायेगा |

 how to prepare sub inspector tips hindi si ki taiyari kaise kare
अधिकतर लिखित परीक्षा को सफल बनाने  के बाद युवा फिजिकल टेस्ट में असफल हो जाते हैं | इसलिए इस टेस्ट की तैयारी पूरी लगन से करनी चाहिए जिससे यह भी परीक्षा सफल हो सकें
  • लिखित परीक्षा में सफल होने के लिए लगभग 6 महीनें पहले से ही तैयारी आरम्भ कर देना चाहिए | तैयारी हेतु मॉडल पेपर , तथा परीक्षापयोगी कितबों का प्रयोग करना आवश्यक होता है | तैयारी नियमित रूप से करनी चाहिए |
  • इंटरव्यू को हल्के में लेने की गलती नहीं करनी चाहिए | इसका पैटर्न संभावित प्रश्नो के अनुसार तैयार करना आवश्यक होता है |
  • इस परीक्षा में शामिल होते समय किसी को कम नहीं आंकना चाहिए | तैयारी करने में आलस्य नहीं होना चाहिए |
  • परीक्षा की तैयारी हेतु किसी इंस्टिट्यूट या कोचिंग के सहायता लेना गलत नहीं होगा |
  • लिखित तैयारी के साथ फिजिकल तैयारी करना भी आवश्यक होता है | दौड़ तथा अन्य फिजिकल टेस्ट की भी नियमित तैयारी करनी चाहिए |
  • अपना आत्मविस्वास कम न होने दें , और स्टडी पर फोकस बनाये रखें |
उपरोक्त दी गई जानकारी से आपको पुलिस की भर्ती हेतु अवश्य ही सहायता प्राप्त होगी | इस आर्टिकल से आप पुलिस की नौकरी पाने में सफल होंगे, और बेहतर करियर की शुरुआत कर सकेंगे | यदि अभी भी आपके मन में करियर से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने सवालों को पूछ सकते हैं, आपके सवालों, प्रतिक्रिया और सुझाव का हमें हमेशा इंतज़ार रहेगा 

0 Response to "पुलिस भर्ती जानकारी दरोगा सब इंस्पेक्टर कैसे बने उपनिरीक्षक Police vacancy Recruitment si ki taiyari"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel