एक दिन मे करे रंग गोरा fair in one day
इस समय हर कोई अपने चेहरे को लेकर सतर्क रहता है. और खास तौर पर girls जो कि कभी अपने चेहरे पर एक chota sa pimple भी बर्दाश्त नहीं कर पाती हैं गोरेपन की जब बात आती है. तो गोरा होने के लिए लोग कई घरेलू नुस्खे भी अपनाते हैं 1 दिन में पाइए glow.
1. किसी घर के बर्तन में पानी लेकर उसे गर्म करने लगती है और जब वह खोलने लगे तब उसकी भाग अपने चेहरे पर लगाइए साथ में रुई का टुकड़ा लेकर अपने चेहरे को साफ करते रहे जब यह भाप आपके face पर लगेगी उससे मरे हुए cells ढीले पड़ जाएंगे. जब आप रुई को face पर मलेंगे तो वह रुई के साथ बाहर आ जाएंगे.
2. अगर चेहरा बहुत oily है और dirt जमा हो गया है तो आप थोड़ा सा alcohol रोई में लेकर उसे साफ करें. रूई के साथ चेहरे की dirt बाहर आ जाएगी.
3. एलोवेरा( aloevera ) और मुल्तानी मिट्टी तथा बेसन लेकर इन तीनों को मिला लीजिए अब इसे face पर लगाएं यह प्राकृतिक तरीके से face को glow देती है.
4. मुल्तानी मिट्टी और नींबू( lemon ) को मिलाकर आप face पर लगा सकते हैं इससे face का रुआ भी clean हो जाएगा और face पर एक नया glow आ जाएगा.
1. किसी घर के बर्तन में पानी लेकर उसे गर्म करने लगती है और जब वह खोलने लगे तब उसकी भाग अपने चेहरे पर लगाइए साथ में रुई का टुकड़ा लेकर अपने चेहरे को साफ करते रहे जब यह भाप आपके face पर लगेगी उससे मरे हुए cells ढीले पड़ जाएंगे. जब आप रुई को face पर मलेंगे तो वह रुई के साथ बाहर आ जाएंगे.
2. अगर चेहरा बहुत oily है और dirt जमा हो गया है तो आप थोड़ा सा alcohol रोई में लेकर उसे साफ करें. रूई के साथ चेहरे की dirt बाहर आ जाएगी.
3. एलोवेरा( aloevera ) और मुल्तानी मिट्टी तथा बेसन लेकर इन तीनों को मिला लीजिए अब इसे face पर लगाएं यह प्राकृतिक तरीके से face को glow देती है.
4. मुल्तानी मिट्टी और नींबू( lemon ) को मिलाकर आप face पर लगा सकते हैं इससे face का रुआ भी clean हो जाएगा और face पर एक नया glow आ जाएगा.
Post a Comment