जानिये बंदरों के बारे में 10 हैरान कर देने वाली जानकारियाँ Amazin Fact About Monkeys


हनुमान जी के वाहन बंदरो को उछलते कूदते आप सब ने देखा होगा. हमें अक्सर स्कूल में भी पढ़ाया जाता हे की हमारे पूर्वज बन्दर थे. वैज्ञानिक भी मानते हे की इन्सान और बंदर का DNA 98% तक मिलता हे. बन्दर बहुत चालाक और बुद्दिमान होते हे. बन्दर हर चीज को बड़ी ही आसानी से सीख लेते हे. आज की इस पोस्ट में, में आपको बंदरों के बारे में कुछ हैरान कर देने वाली बातें बताऊंगा. 
Amazin Fact About Monkeys

1. बन्दर इतने बुद्दिमान होते हे की इन्हें अगर गिनती भी सिखाई जाए तो यह सीख लेते हे. इसलिए तो अक्सर लोग कहते हे तुझमे और जानवरों में क्या फर्क हे, यही फर्क हे.

2. अलग-अलग जगह पर बंदरों को अलग-अलग तरह से काम में लिया जाता हे. जैसे मलेशिया में बंदरों को नारियल तोड़कर लाने की ट्रेनिंग दी जाती हे.

3. बन्दर भी इंसानों की तरह रात के टाइम में कम ही देख पाते हे. 

यह भी पढ़े जानिये घोड़े के बारे में हैरान कर देनेवाले तथ्य

4. जापान में एक ऐसा रेस्टोरेंट हे जिसके वेटर भी बन्दर हे. इस हिसाब से तो आने वाले टाइम में इंसानों की छुट्टी होने वाली हे.

5. बन्दर हर तरह के पेड़ पर बड़ी ही आसानी से चढ़ जाते हे चाहे वो कितना भी पतला क्यों ना हो.

6. अगर कोई बंदरों को हाथ लगाने की कोशिश करे तो यह उन्हें थप्पड़ मार देते हे या काट लेते हे.

7. बन्दर भले ही बेजुबान जीव हे लेकिन यह बात करने के लिए इशारों का प्रयोग करता हे.

8. बन्दर केले को भी छीलकर खाते हे. यह इनकी चतुरता का प्रमाण हे.

9. कुछ बन्दर धोखेबाज भी होते हे यह धोखे से किसी का भी सामान चुरा लेते हे.

10. दुनियाभर में बंदरो की 265 प्रजातियाँ हे.

0 Response to "जानिये बंदरों के बारे में 10 हैरान कर देने वाली जानकारियाँ Amazin Fact About Monkeys"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel