इन 6 पर भूलकर भी जिंदगी में कभी भरोसा ना करें...Dont Trust These Things


चाणक्य ने चाणक्य निति में बहुत सी ऐसी बाते कही हे जो आज हमारे समाज का सच हे. इन्सान अपने स्वभाव के ककारण आसानी से किसी पर भी भरोसा कर लेता हे लेकिन बाद में पछताता हे. इसलिए आचार्य चाणक्य ने 6 ऐसी चीजों के बारे में बताया हे जिस पर कभी भी भूलकर भी विश्वास नही करना चाहिए. आईये जानते हे उन 6 चीजों के बारे में. 
Dont Trust These Things

1. नदी
नदी के वेग पर कभी भी भरोसा नहीं किया जा सकता हे. आज जो नदी शांत हे क्या पता कल वो आवेश में आ जाये और प्रलय ले आये.

2. विचलित मन वाला इंसान
ऐसा इंसान कब शांत होता हे और कब गुस्से में आ जाये उसका भरोसा नहीं होता हे. ऐसे इंसान आवेश में आकर आपका अहित कर सकते हे.

3. हथियार वाला आदमी
ऐसा व्यक्ति जिसके पास हथियार हे उस पर तो कभी भी भरोसा ना करें, क्योंकि कभी अगर उसको आप पर गुस्सा आ गया तो सीधा हथियार का प्रयोग आप पर ही होगा. क्या पता आप ही उसके पहले शिकार बन जाओ.

4. नाख़ून और सींघ वाले जानवर
ऐसे जीव जिनके नाख़ून और सींघ बड़े हो उन पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए. ऐसे जानवर अपने स्वभाव के कारन आपको नुकसान पहुंचा सकते हे. जैसे बिच्छु का स्वभाव हे डंक मारना और वो मारकर ही रहेगा.

5. चंचल स्त्रियाँ
ऐसी स्त्रियाँ जो बहुत चंचल हे उन पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए. ऐसी महिलाएं आपका विश्वास जीतकर आपकी शान-शौकत और धन आपे धोखे से ले लेगी.

6. सरकार का आदमी

राजनीति में तो बाप-बेटे का नहीं होता आप तो फिर भी अनजान हे. इसलिए सरकारी आदमी पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए. वो आपसे मीठी बातें करके आपका दिल जीत लेगा लेकिन फिर आपको ही नुकसान पहुंचाएगा.

0 Response to "इन 6 पर भूलकर भी जिंदगी में कभी भरोसा ना करें...Dont Trust These Things "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel