पेट्रोल डीजल के दाम 1 मई से रोज तय हुआ करेंगे change every day
Central Government, 1 मई से देश के 5 शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को हर रोज तय करने की तैयारियों में है। मौजूदा समय में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15 दिन के अंतराल में निर्धारित करती थी। सरकार द्वारा जारी एक बयान में कहा कि शुरुआत में पांच शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम तय होंगे। एक मई से पुद्चेरी, विशाखापटनम, उदयपुर, जमशेदपुर और चंडीगढ़ में रोजाना पेट्रोल-डीजल के दाम तय होंगे।
तेल कंपनी Petrol, diesel prices to change every day
इन तीनों ऑयल कंपनियों के इन पांच शहरों में 200 आउटलेट्स हैं, जहां पर इस नए दाम पर रोजना पेट्रोलियम उत्पाद मिलेंगे। अगर ये पायलट प्रोजेक्ट कामयाब होता है तो ये कंपनियां पूरे देश में इसे लागू किया जाएगा
तेल कंपनी Petrol, diesel prices to change every day
- भारत पैट्रोलियम,
- इंडियन ऑयल
- हिंदुस्तान पैट्रोलियम
इन तीनों ऑयल कंपनियों के इन पांच शहरों में 200 आउटलेट्स हैं, जहां पर इस नए दाम पर रोजना पेट्रोलियम उत्पाद मिलेंगे। अगर ये पायलट प्रोजेक्ट कामयाब होता है तो ये कंपनियां पूरे देश में इसे लागू किया जाएगा
0 Response to "पेट्रोल डीजल के दाम 1 मई से रोज तय हुआ करेंगे change every day"
Post a comment