पैन कार्ड बैंक में जमा नहीं कराया हे तो जल्दी कीजिये
आपका खाता नया हो या पुराना आपको बैंक में अपना पैन कार्ड जमा कराना जरुरी हे. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपका बैंक खाता फ्रीज़ हो सकता हे. अभी तक करीब 1 लाख से अधिक लोगो को बैंक की तरफ से नोटिस जा चूका हे.
नोटबंदी के बाद सरकार पूरी तरह से कालेधन के खिलाफ मुहिल चला रही हे. पैन कार्ड देना अब सबके लिए अनिवार्य कर दिया गया हे. यदि किसी खाताधारक के पास पैन कार्ड नहीं हे तो वह फॉर्म-60 भरकर जमा करा सकता हे. नोटबंदी के बाद बैंक में कई तरह की गड़बड़ी देखने को मिली थी.
यह भी पढ़े नया कारोबार से पहले जरुरी बातें
जल्दी ही लास्ट डेट जारी होगी उस डेट तक आपको अपना पैन कार्ड बैंक में जमा कराना होगा, वरना आप अपने खाते से हाथ धो बैठेंगे. आयकर विभाग से बचने के लिए कई लोगों ने अलग-अलग पैन नंबर के जरिये अलग-अलग खतों में पैसे जमा कराये हे. इन लोगों को सर्च किया जायेगा और कार्यवाई की जाएगी. जांच अगले महीने से शुरू होगी.
0 Response to "पैन कार्ड बैंक में जमा नहीं कराया हे तो जल्दी कीजिये"
Post a comment